मूसलाधार बारिश ने की डेढ़ घंटे आधे शहर की बत्ती गुल
रांची। संवाददाता दोपहर बाद सोमवार को रांची शहर में हुई मूसलाधार बारिश के साथ लाइटिंग होने के कारण आधे शहर की बत्ती गुल हो...
दोपहर बाद सोमवार को रांची शहर में हुई मूसलाधार बारिश के साथ आधे शहर की बत्ती गुल हो गई। लगातार बारिश होने व मेघ गर्जन होने के कारण सभी सब-स्टेशनों के फीडरों से सुरक्षात्मक कारणों से बिजली काट दी गई। करीब एक से डेढ़ घंटे तक आधे शहर में बिजली बंद रही। अभियंताओं ने बताया कि बारिश के साथ लाइटनिंग भी हो रही है। बिजली के उपकरणों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे और बड़ी खराबी नहीं आए, इसलिए बिजली बंद की गई थी। एक से डेढ़ घंटे बाद बारिश के साथ लाइटिंग बंद होने के बाद एक-एक करके बिजली बहाल करनी शुरू की गई। अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि भारी बारिश होने के बावजूद भी बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की खराबी होने की शिकायत किसी फीडर से नहीं मिली। सभी डिविजन में बिजली सामान्य कर दी गई है।प्रभावित इलाके : कोकर, मोरहाबादी, बहुबाजार, डोरंडा, पुदांग, हरमू, अरगोड़ा, हिनू, बरियातू सहित अन्य दर्जन भर इलाके पूरी तरह प्रभावित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।