Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTorrential rains made the city light half an hour and a half

मूसलाधार बारिश ने की डेढ़ घंटे आधे शहर की बत्ती गुल

रांची। संवाददाता दोपहर बाद सोमवार को रांची शहर में हुई मूसलाधार बारिश के साथ लाइटिंग होने के कारण आधे शहर की बत्ती गुल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 15 June 2020 09:32 AM
share Share
Follow Us on

दोपहर बाद सोमवार को रांची शहर में हुई मूसलाधार बारिश के साथ आधे शहर की बत्ती गुल हो गई। लगातार बारिश होने व मेघ गर्जन होने के कारण सभी सब-स्टेशनों के फीडरों से सुरक्षात्मक कारणों से बिजली काट दी गई। करीब एक से डेढ़ घंटे तक आधे शहर में बिजली बंद रही। अभियंताओं ने बताया कि बारिश के साथ लाइटनिंग भी हो रही है। बिजली के उपकरणों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे और बड़ी खराबी नहीं आए, इसलिए बिजली बंद की गई थी। एक से डेढ़ घंटे बाद बारिश के साथ लाइटिंग बंद होने के बाद एक-एक करके बिजली बहाल करनी शुरू की गई। अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि भारी बारिश होने के बावजूद भी बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की खराबी होने की शिकायत किसी फीडर से नहीं मिली। सभी डिविजन में बिजली सामान्य कर दी गई है।प्रभावित इलाके : कोकर, मोरहाबादी, बहुबाजार, डोरंडा, पुदांग, हरमू, अरगोड़ा, हिनू, बरियातू सहित अन्य दर्जन भर इलाके पूरी तरह प्रभावित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें