उत्कृष्ट के बाद आदर्श विद्यालय सरकार की परिकल्पना: शिक्षा मंत्री
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के स्थापना दिवस समारोह में मैट्रिक, इंटर, मध्यमा और मदरसा के 19 टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री वैजनाथ राम ने सरकारी स्कूलों में सुधार की प्रतिबद्धता...
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक), रांची के सभागार में सोमवार को स्थापना दिवस समारोह में मैट्रिक, इंटर, मध्यमा और मदरसा के विभिन्न संकायों के 19 टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह और जेईपीसी के निदेशक आदित्य रंजन ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री वैजनाथ राम ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। प्रतियोगी युग में सरकारी स्कूल के बच्चे भी उसी तरह आगे बढ़ सकते हैं, जिस तरह निजी स्कूल के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। आज सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल को टक्कर दे रहे हैं। बेहतर रिजल्ट आ रहा है। आने वाले समय में और बेहतर माहौल मिलेगा। उत्कृष्ट विद्यालय के बाद आदर्श विद्यालय सरकार की परिकल्पना है।
उन्होंने कहा कि हर विद्यालय में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आधारभूत संरचना के साथ-साथ स्कूलों में शिक्षकों के अलावा छात्रवृत्ति और अन्य योजनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कहा, सरकारी स्कूलों में निरंतर सुधार हो रहा है, जिससे छात्र-छात्राएं बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और अच्छा परिणाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्या को दूर करना है और उन्हें संसाधन उपलब्ध कराना है, ताकि वे शिक्षा को बेहतर स्थिति में ले जा सकें। समारोह में विधायक राजेश कच्छप, जैक उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह, जैक के सचिव जयंत कुमार मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।
निजी स्कूलों की तरह होंगे सरकारी स्कूल : उमाशंकर सिंह
शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूल, निजी स्कूलों की तरह होंगे। ऐसा सिर्फ उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालय ही नहीं, बल्कि राज्य के सभी 35400 स्कूलों को किया जाएगा। शिक्षा से जुड़ी सभी सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। जो बची रह गई हैं उन्हें भी जल्द से जल्द ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैक शिक्षा का स्तंभ है। छात्रों, स्कूलों और शिक्षकों की जो अपेक्षा है उस पर जैक खरा उतरा है। जैक से ही उत्कृष्ट विद्यालयों के बच्चों का मूल्यांकन व पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा होनी है।
हमारी शिक्षा व्यवस्था में हुआ सुधार: डॉ अनिल
जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। इसका परिणाम यह है कि जैक के टॉपर छात्र-छात्राओं के अंक अन्य बोर्ड की तुलना में कम नहीं हैं। उन्हें दूसरे बोर्ड की तुलना में कम अंक प्राप्त होने की हीन भावना से ग्रसित नहीं होना पड़ रहा है। यह शिक्षकों द्वारा कड़ी मेहनत से बच्चों को अच्छी तकनीक के साथ शिक्षित करने की वजह से हो सका है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के बोर्ड भी आज झारखंड के मॉडल को एडॉप्ट कर रहे हैं। जल्द ही प्रमाणपत्रों का सत्यापन और संशोधन की सुविधा ऑनलाइन होने जा रही है।
टॉपर्स को दी गई नगद राशि
मैट्रिक और इंटरमीडिएट के तीनों संकायों के टॉपर्स विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल के साथ-साथ नगद राशि भी दी गई। स्टेट टॉपर को 21 हजार, सेकेंड टॉपर को 15 हजार और थर्ड टॉपर को 10 हजार रुपये दिये गये। इसके साथ-साथ मोमेंटो और प्रशस्तिपत्र भी दिया गया। इसके अलावा मैट्रिक परीक्षा में राज्य में सबसे अच्छा परिणाम रहने पर इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग और इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर उर्सुलाइन इंटर कॉलेज को सम्मानित किया गया।
गोल्ड मेडल से सम्मानित होने वाले विद्यार्थी
मैट्रिक- ज्योत्सना ज्योति, अनिता मुंडा (दृष्टिहीन)
इंटर (कला)- जीनत परवीन
इंटर (विज्ञान)- स्नेहा
इंटर (वाणिज्य) - प्रतिभा साहा
मदरसा फोकानियां- फिजा परवीन
आलिम पास- वाहिद्दुजमान
आलिम ऑनर्स- मो जाकिर अंसारी
फाजिल- मो हिफजुर रहमान
इंटर (वोकेशनल)- पवन कुमार साहु
मध्यमा- प्रभात कुमार
सिल्वर मेडल से ये हुए सम्मानित
मैट्रिक- सना संजुरी
इंटर (कला)- बहामणि धान
इंटर (विज्ञान)- रितिका कुमारी
इंटर (वाणिज्य)- रिया कुमारी
ब्रांज मेडल से सम्मानित विद्यार्थी
मैट्रिक- सृष्टि सौम्या
इंटर (कला)- दीपाली कुमारी
इंटर (विज्ञान)- पंकज कुमार साहु
इंटर (वाणिज्य)- सृष्टि कुमारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।