शिवम और प्रतिमा वैभव ज्ञान परीक्षा के शीर्ष 10 में
वाराणसी के चातुर्वेद संस्कृत प्रचार संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वैभव ज्ञान परीक्षा में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने शीर्ष 10 में जगह बनाई। शिवम नारायण ने चौथा और...
रांची, वरीय संवाददाता। वाराणसी के चातुर्वेद संस्कृत प्रचार संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वैभव ज्ञान परीक्षा में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के दो विद्यार्थियों ने शीर्ष 10 में जगह बनाई है। स्नातक द्वितीय समेस्टर के छात्र शिवम नारायण ने प्रतियोगिता में चौथा और प्रतिमा चौहान ने 7वां स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में के विभिन्न विवि और कॉलेज से 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का उद्देश्य संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार करना और इसे युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाना था। विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी ने दोनों छात्रों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि विभाग के लिए गर्व का विषय है। विभागीय शिक्षक डॉ जगदम्बा प्रसाद, डॉ श्रीमित्रा, कुमारी जया और मनीषा बोदरा ने भी दोनों को शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।