Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsThunderstorms and lightning in many areas of Gul underground cabling system also did not work

आंधी-बारिश ने गुल की कई इलाकों की बिजली, अंडरग्राउंड केबलिंग व्यवस्था भी काम नहीं आई

शुक्रवार शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने रांची शहर की बत्ती को घंटों गुल कर दी। मेघ गर्जन के साथ हुई मूसलाधार बारिश के समय अंडरग्राउंड केबलिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 22 May 2021 03:04 AM
share Share
Follow Us on

रांची। संवाददाता

शुक्रवार शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने रांची शहर की बत्ती को घंटों गुल कर दी। मेघ गर्जन के साथ हुई मूसलाधार बारिश के समय अंडरग्राउंड केबलिंग व्यवस्था भी काम नहीं आई। मजबूरन सुरक्षात्मक कारणों से कई घंटे आधे शहर की बिजली बंद रही। जब तक एक से डेढ़ घंटा बारिश होती रही। सभी फीडरों से बिजली बंद रही। जब बारिश समाप्त हुई। उसके बाद एक-एक करके फीडरों से बिजली बहाल करनी शुरू हुई। इसके बाद लॉक फॉल्ट सहित अन्य समस्याओं की सूचना मिलनी शुरू हुई।

शिकायत के आधार पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने देर शाम पेट्रोलिंग शुरू कर स्थिति का आकलन भी किया। रांची विद्युत एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव के अनुसार इस बारिश तूफान में बिजली व्यवस्था को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। सिर्फ लाइटिंग होने की वजह से फीडरों को बंद कर दिया गया था। ताकि बड़ा नुकसान न हो। हरमू स्थित नया टोली हवा के कारण एक पेड़ गिर गया। इस कारण एक ट्रांसफार्मर से पूरी तरह बिजली बंद करनी पड़ी। जिससे करीब 50 परिवार के यहां देर रात तक बिजली नहीं रही। डोरंडा क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी बिजली बंद रही। जो बारिश उपरांत चालू कर दी गई। स्थानीय खराबी के कारण चुटिया स्थित स्वर्णरेखा नगर में करीब एक घंटे बिजली नहीं होने की सूचना उपभोक्ताओं ने दी। जबकि बारिश के बाद भी एयरपोर्ट हेतू बस्ती में एक घंटे बिजली कटी रही। इसके अलावा अन्य इलाकों में स्थानीय खराबी को दुरुस्त करने के लिए मरम्मत कार्य देर रात तक किया गया। जिसके कारण कई इलाकों में बिजली के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। जबकि ओरमांझी में बारिश से पहले ही लॉकल फॉल्ट होने के कारण दो से ढाई घंटे बड़े इलाके में बिजली नहीं रही। इसके अलावा अरगोड़ा में भी बिजली की आंख मिचौनी की शिकायत रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें