संताल परगना से ही तीन मुस्लिम विधायक पहुंचे विधानसभा
चुनाव में कांग्रेस के 02 और झामुमो के 01 मुस्लिम प्रत्याशी को मिली जीत, धनवार में झामुमो और पाकुड़ में आजसू प्रत्याशी दूसरे स्थान पर
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार मुस्लिम समाज के तीन प्रतिनिधि विधानसभा पहुंचे हैं। इनमें कांग्रेस के दो प्रत्याशी इरफान अंसारी और निशत आलम एवं झामुमो के हफीजुल हसन हैं। ये तीनों संताल परगना से ही आते हैं। इरफान और हफीजुल वर्तमान में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में मंत्री हैं। धनवार और पाकुड़ सीट पर भी मुस्लिम प्रत्याशियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। धनवार से झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी 56,993 और पाकुड़ सीट से अजहर इस्लाम 69,798 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
इन मुस्लिम प्रत्याशी को मिली जीत
पाकुड़ से निशत आलम ने रिकॉर्ड 86,029 वोट से जीत दर्ज की है। पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के जेल जाने के बाद कांग्रेस ने इन्हें प्रत्याशी बनाया था। इससे पहले 2019 के चुनाव में आलमगीर आलम 65,108 वोट से जीते थे।
जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी 43,676 वोट से चुनाव जीते हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को हराया है। इरफान इस सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं।
मधुपुर सीट से झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने 20,027 वोटों से भाजपा के गंगा नारायण को चुनाव हराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।