Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsThree-Day Renovation and Rituals Begin at Shri 1008 Shiv Hanuman Temple in Ranchi

श्री शिव मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

रांची के हरमू विद्यानगर रोड नंबर-3 स्थित श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय जीर्णोद्धार और प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत हुई। सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 17 Jan 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on

रांची,वरीय संवाददाता। हरमू विद्यानगर रोड नंबर-3 स्थित श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय मंदिर जीर्णोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुक्रवार को आरंभ हुआ। सुबह आठ बजे प्रायश्चित संस्कार और पूजा अनुष्ठान के बाद सैकड़ों महिलाएं अपने माथे पर भव्य कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं। भजन-कीर्तन के साथ इस शोभायात्रा में हर आयुवर्ग के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा हरमू चौक स्थित पंच मंदिर तक गई। शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न जगहों पर स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में अनुष्ठान 19 जनवरी तक चलेगा। शनिवार की सुबह आठ बजे बेदी पूजन और अन्य अनुष्ठान होंगे। संध्या में आरती और प्रसाद वितरण होगा। अनुष्ठान में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ श्री शिव हनुमान मंदिर समिति के पदाधिकारी योगदान दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें