Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीThree arrested for stealing in a newly built house

नवनिर्मित मकान में चोरी करते हुए तीन गिरफ्तार

बीआईटी मेसरा ओपी की पुलिस ने भगवती नगर संगम विहार कॉलोनी में नवनिर्मित मकान में चोरी करने आए तीन चोरों को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 28 April 2021 04:00 AM
share Share

रांची। वरीय संवाददाता

बीआईटी मेसरा ओपी की पुलिस ने भगवती नगर संगम विहार कॉलोनी में नवनिर्मित मकान में चोरी करने आए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में गौतम कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह और सुब्रोत कुमार शामिल है। वहीं चोरी का सामान खरीदने के आरोप में पुलिस ने ताहिर अंसारी को हिरासत में लिया है। सभी आरोपी केदल के रहने वाले हैं। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने बिजली वायरिंग के तार, बल्ब, स्विच, होल्डर, नल, पाइप, कटर मशीन, फर्नीचर्स के सामान बरामद किया है। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी अर्ध निर्मित मकान को अपना निशाना बनाते थे। आदमी के नहीं रहने की वजह से वे अर्ध निर्मित मकान में रखे सामान की चोरी कर उसे कबाड़ी की दुकान में बेच देते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात तीनों चोर चोरी करने के लिए संगम विहार कॉलोनी पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने चोरों को देख लिया। घेराबंदी कर दो चोर गौतम व सुब्रोत को दबोच कर पुलिस को हवाले कर दिया। वहीं अमरेश मौके पर से भाग निकला। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने अमरेश को भी उसके घर से पकड़ लिया। तीनों की निशादेही पर पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है।

मेसरा ओपी क्षेत्र में आतंक मचा रखा था चोरो ने

मेसरा ओपी क्षेत्र में दस दिन से लगातार चोर आतंक मचा रखा था। बीते 23 अप्रैल को सेना के जवान अखिलेश कुमार के नवनिर्मित मकान के बाथरूम में लगे 80 हजार का सामान की चोरी कर ली थी। इसके अलावा खटाल संचालक अजित झा, अविनाश सिंह, आरपी सिंह, संजय कुमार में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एसआई अमीन कुमार बेसरा ने कड़ाई से पूछताछ करने के बाद इन चोरों ने अपने अपराध को स्वीकार किया।

कबाड़ी में बेच देते थे सामान

पुलिस ने मामले में एक कबाड़ी वाले को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार उक्त चोर चोरी का सामान ताहिर को ही बेचते थे। अखिलेश के घर में हुई चोरी के सामान को ताहिर के पास ही खपाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें