बुंडू के सूर्य सरोवर में अर्घ्य देने उमड़ी लोगों की भीड़
बुंडू में छठ महापर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य सरोवर और अन्य जलाशयों में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। श्रद्धालुओं के लिए भोजन, चाय और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में...
बुंडू, संवाददाता। छठ महापर्व पर बुंडू में सूर्य सरोवर, रानीचुआं, खुदिया बांध, मैनेजर तालाब, पलवा पोखर आदि जलाशयों में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। सूर्य मंदिर परिसर स्थित सूर्य सरोवर में झारखंड के कई जिलों से छठव्रती पहुंचे। यहां सूर्य सरोवर में अर्घ्य देने के बाद सूर्य मंदिर में आयोजित सामूहिक आरती में शामिल होने का विशेष महत्व है। बाहर से आए छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम के अतिरिक्त भक्तों के लिए भोजन और चाय आदि की नि:शुल्क व्यवस्था सूर्य मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा की गई थी। अयोजन समिति द्वारा व्रतधारियों के लिए एक सहायता शिविर गया था। शिविर में संस्कृति विहार की ओर से भजन संध्या का आयोजन, चिकित्सा शिविर के साथ अर्घ्य देने के लिए दूध की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद थी। बुंडू एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा, राजापीटर आदि यहां मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्कृति विहार की ओर से अध्यक्ष अजय मारू, संयोजक प्रमोद कुमार, अरुण जैन, सह संयोजक सत्यनारायण भगत, मोहित नायक, राजकुमार महतो, रोशन महतो और धनंजय महतो आदि की सक्रिय भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।