Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsThieves Steal Over 1 Lakh Worth Goods from Swati Electronics in Ratu

स्वाति इलेक्ट्रोनिक्स में लगातार चार महीनो में चार बार चोरी

रातूचट्टी स्थित स्वाति इलेक्ट्रॉनिक्स में चोरों ने एक लाख रुपये से अधिक के सामान की चोरी की। यह दुकान में पिछले चार महीनों में चौथी बार चोरी हुई है। भुक्तभोगी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 11 Oct 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच 39 पर रातूचट्टी में स्थित स्वाति इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में बुधवार रात चोरों ने फिर एक लाख रुपये से अधिक के सामानों की चोरी कर ली। स्वाति इलेक्ट्रॉनिक्स में चोरों ने चार माह में चौथी बार छप्पर में लगी टाली खपड़ा हटाकर लगभग दो लाख रुपये का सामान चुरा लिया। इस संबंध में भुक्तभोगी स्वाति इलेक्ट्रॉनिक्स के नित्यानंद मिश्र ने गुरुवार को रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बुधवार को भी अन्य दिनों की तरह अपनी दुकान बंदकर घर चले गए। गुरुवार की सुबह जब नित्यानंद मिश्र दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि चोरों ने दो एलईडी टीवी, पांच सेटअप बॉक्स, पांच आयरन, 10 पंखा, बिजली के तार के अतिरिक्त दुकान में काम करनेवाला औजार सहित अन्य सामान गायब है। दुकान में इससे पूर्व तीन बार चोरी हुई है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगाल कर छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें