ओरमांझी में बंद घर से सात लाख रुपये और जेवरात चोरी
ओरमांझी के आनंदी गांव में शहबाज अंसारी के बंद घर में चोरों ने बुधवार रात को सात लाख रुपये नगद और जेवरात चुराए। शहबाज और उसके भाई रांची से कंबल बेचने आए थे, जबकि मां अस्पताल में बहन की देखभाल कर रही...
ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आनंदी गांव निवासी शहबाज अंसारी के बंद घर में बुधवार की रात चोर सात लाख रुपये नगद और जेवरात चुराकर फरार हो गए। विकास के पास रिंग रोड के किनारे शहबाज कंबल बेचता है। शहबाज और उसके भाई साहिल अंसारी ने बताया कि हम दोनों रांची से उधारी में कंबल लाकर रिंग रोड में बेचते हैं। घर में रखे रुपये जहां से कंबल उधार लाते हैं वहां देने के लिए रखे थे। घर में मां रहती है और पिता रांची में रहते हैं। बुधवार को बहन को देखने मां अस्पताल गई थी, जहां उसका ऑपरेशन हुआ है। रात में वह अस्पताल में ही रुक गई। जबकि हम दोनों भाई रिंग रोड में ही रह गए। मां जब अस्पताल जा रही थी तब उसने घर की चाबी मामा समीर अंसारी के घर में देकर गई थी। गुरुवार की सुबह मामी तशिता खातून ने फोन कर जानकारी दी कि घर का ताला टूटा है। घर के अंदर ट्रंक खुला है और अन्य सामान बिखरे हुए हैं। इसके बाद हम लोग घर पहुंचे तो देखा कि रुपये और जेवरात गायब है। इसके बाद घटना की सूचना तत्काल ओरमांझी थाना को दी। जिस सामान की चोरी हुई है उसमें सात लाख रुपये नगद, सोना की चेन, पायल और कान की बाली शामिल है।
कोट
अनिल कुमार तिवारी, थाना प्रभारी ओरमांझी
चोरी होने की लिखित जानकारी पीड़ित द्वारा दी गई है। पूरे मामले की जांच चल रही है। जल्द ही चोर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।