नागपंचमी पर आज होंगे कई अनुष्ठान
शनि और कालसर्प दोष से निवारण के लिए होंगे जाप, सावन मास की नागपंचमी पर शनिवार को सनातनी समाज के लोग नागदेवता की पूजा...
सावन माह की शुक्ल पक्ष पंचमी पर शनिवार को नागपंचमी है। राजधानी में सनातनी समाज के लोग इस मौके पर विशेष पूजा अनुष्ठान करेंगे। शिवालयों के पट बंद रहने की वजह से लोग घर पर ही स्नान-ध्यान के बाद नागदेवता की पूजा करेंगे। अभिष्ट मुहूर्त में प्रतीक तौर पर राजा तक्षक की पूजा के साथ नागदेव के लिए मिट्टी के पात्र में दूध और लावा रखा जाएगा। पड़ोसी राज्य बिहार से ताल्लुकात रखने वाले सैकड़ों सनातनी समाज के यहां इस मौके पर नागपंचमी की विशेष पूजा होगी। लोग घरों पर गाय के गोबर में सरसो मिला कर दीवार और मुख्य द्वार के दोनों छोर पर नाग की आकृति बनायी जाएगी। इसके बाद दूध, लावा और कटहल के पत्ते पित्तरों और नाग देवता को अर्पित कर पूजा होगी। शिव की आराधना पुण्यदायीनागपंचमी पर शिव की आराधना पुण्यदायी है। धर्मशास्त्रों के मुताबिक साधक इस दिन पार्थिवार्चन शिवलिंग का अभिषेक सुख-समृद्धि और उत्तम आरोग्य के लिए करेंगे। मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग का जलाभिषेक, गो दूध और विशेषकर बिल्व पत्र अर्पित करने से मनोवांछित फल मिलता है। शनि और कालसर्प दोष निवारण के लिए अनुष्ठान होंगे नामपंचमी पर शनि और कालसर्प दोष के निवारण के लिए भी कई तरह के अनुष्ठान होंगे। शनि दोष से राहत के लिए भगवान शिव की आराधना का उल्लेख धर्मशास्त्र में है। इसके अलावा कालसर्प दोष से प्रभावित जातक भी इस दिन ग्रह की अनुकूलता के लिए भगवान शिव की आराधना करेंगे, जिनकी जन्म कुंडली में कालसर्प दोष हैं, वह विद्वान पुरोहितों के सान्निध्य में घर पर ही अनुष्ठान संपन्न कराएंगे।
कोट:
सावन मास की नागपंचमी पर की गयी पूजा का सद्य फल जातक को मिलता है। त्रयम्बक मंत्र का जाप, नमका-चमका के महामंत्रों से पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक और भावना से की गयी पूजा फलीभूत होती है। आचार्य श्रीकृष्ण, ज्योतिषाचार्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।