राजधानी में आने वाले चार दिन तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी
रांची में चार दिन तक होगी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, शहर में आने वाले चार दिन तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इस दौरान आसमान में बादल छाए...
राजधानी में आने वाले चार दिन तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इस दौरान एक या दो बार मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी। 17 जुलाई तक के मौसम पूर्वानुमान में रांची और इसके आसपास के इलाके में आसमान में बादल छाए रहेंगे। जिससे मौसम सुहाना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को रांची का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेसि और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेसि रहा। राज्य में कांके में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 15 जुलाई को मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। रांची में एक जून से 13 जुलाई तक 308.6 मिमी बारिश हो चुकी है। इस दौरान सामान्य बारिश 352.2 मिमी होना चाहिए था। निर्धारित अवधि में रांची में सामान्य से 12 मिमी बारिश कम हुई है।
राजधानी में सोमवार को मानसून के कमजोर रहने की वजह से दिन में हल्की बारिश हुई। इस वजह से मौसम सुहाना हुआ। रांची और इसके आसपास के इलाके में दिन के दस बजे के बाद आसमान में बादल और गहरे हो गए। दिन के 12 बजे के बाद एक से दो बार मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। देर शाम तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश से पिछले दो दिन से उमस भरी गरमी से परेशान लोगों ने राहत महसूस की।
राजधानी का तापमान अधिकतम 32.1 डिग्री सेसिन्यूनतम 24.0 डिग्री सेसि वर्षा 8.0 मिमीवर्षा मिमीसूर्योदय एवं सूर्यास्तमंगलवार को सूर्यास्त 6.38 बजे और बुधवार को सूर्योदय 5.12 बजे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।