Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीThere are parking spots in 27 places 06512200011 complain on charging from other places

27 जगहों पर है पार्किंग स्पॉट, अन्य जगहों से शुल्क लेने पर 06512200011 करें शिकायत

पार्किंग के नाम पर अवैध तरीके से शुल्क वसूलने की शिकायत के बाद नगर निगम ने आम लोगों से सिर्फ अधिकृत पार्किंग में ही शुल्क देने की अपील की है। नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 6 March 2021 03:02 AM
share Share

रांची। प्रमुख संवाददाता

पार्किंग के नाम पर अवैध तरीके से शुल्क वसूलने की शिकायत के बाद नगर निगम ने आम लोगों से सिर्फ अधिकृत पार्किंग में ही शुल्क देने की अपील की है। नगर निगम के अनुसार कई स्थानों को पार्किंग घोषित कर कुछ लोग शुल्क वसूल रहे हैं, जबकि इन स्थानों को निगम ने पार्किंग स्थल के लिए चिन्हित नहीं किया है।

निगम ने शहर के 27 पार्किंग स्थलों की सूची जारी की है, जहां शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा किसी दूसरे स्थान से पार्किंग शुल्क वसूलने पर पुलिस और नगर निगम से शिकायत करने की अपील लोगों से की गई है। निगम ने शिकायत दर्ज करने के लिए फोन नंबर 06512200011 जारी किया है। बता दें कि वर्तमान में पार्किंग के लिए निगम ने शुल्क तय कर रखा है। दोपहिया वाहनों के लिए अभी 5 रुपए प्रति 3 घंटे तक शुल्क लिया जाता है। वहीं, 4 पहिया वाहन पार्किंग शुल्क प्रति 3 घंटे में 20 रुपए निर्धारित है।

इन्हीं 27 पार्किंग में शुल्क दे सकते हैं

• बहुबाजार वाहन पड़ाव (रिलायंस फ्रेश के सामने)

• यूनिवर्सिटी गेट के पास कार पार्किंग

• रांची पहाड़ी के समीप

• प्रेमसंस मोटर, कांके रोड के सामने

• बिग बाजार, कांके रोड के सामने

• रंगरेज गली

• पैंटालूंस मॉल, डांगराटोली चौक के समीप

• हरिओम टावर के सामने

• रिलायंस मार्ट, कांके रोड

• सेवासदन के सामने

• सिद्धू कान्हू पार्क के सामने व बगल में

• अंजुमन प्लाजा के विपरीत (वूल हाउस के पास) त्रिकोणीय स्थल

• कचहरी चौक (काली मंदिर से कमिश्नर ऑफिस के उत्तर सड़क किनारे तक)

• रांची क्लब कॉम्प्लेक्स के बाहर (बैंक ऑफ महाराष्ट्र से इंडसइंड बैंक)

• हनुमान मंदिर, टैक्सी स्टैंड (मेन रोड)

• बिग बाजार के सामने (मेन रोड)

• वेद टेक्सटाइल से निशान ऑटोमोबाइल तक

• सैन्को के बगल से एसी मार्केट के गेट तक

• विशाल मेगामार्ट से हनुमान मंदिर तक

• अमिटी यूनिवर्सिटी से मान्यवर शोरूम तक

• हीरो शोरूम से लेकर वी-मार्ट तक (भाया कम्प्यूटर नेटवर्क व राज अस्पताल)

• गुप्ता भंडार से लेदर वर्ल्ड तक भाया इंडिया होटल

• सिटाडेल (ब्लैकबेरी) बिल्डिंग के बाहर से लेकर होराइजन होंडा तक

• चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने से लेकर नाइस फर्नीचर तक

• नाइस फर्निचर से लेकर रोस्पा टावर एवं बैंक ऑफ इंडिया से लेकर भारत शू तक केवल दो पहिया वाहन

• शारदा बाबू लेन (दो पहिया वाहन, अस्थायी पड़ाव)

• अल्बर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक भाया सदर अस्पताल के बाउंड्री साईड तक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें