Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीThe rain in the morning severely disrupted the power supply of the city

सुबह में हुई बारिश से चरमराई शहर की बिजली आपूर्ति

ब्रेक डाउन और तकनीकी खराबी होने के कारण देर शाम तक हुई बिजली की आंख मिचौनी गुरुवार की सुबह रांची शहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद रांची शहर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 13 May 2021 10:20 PM
share Share

रांची। संवाददाता

रांची शहर में गुरुवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश के बाद रांची शहर की बिजली चरमरा गई, जिसका प्रभाव देर शाम तक शहर के कई इलाकों व मोहल्लों में बना रहा। ग्रिड के 33 केवी में फॉल्ट होने, पेड़ों की डाल बिजली के तारों में गिरने के कारण बड़े इलाके में दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। वहीं, मरम्मत होने के कारण देर शाम तक कई मोहल्लों में बिजली की आंख मिचौनी जारी रही। उपभोक्ताओं को पूरे दिन भर बाधित बिजली से रुबरु होना पड़ा। बिजली नहीं होने से दोपहर में उन्हें गर्मी से परेशानी उठानी पड़ी और दैनिक कार्य निपटाने में परेशानी हुई।

कोविड को लेकर बड़ी आबादी घरों में रह रही है, जिसके कारण बिजली नहीं होने से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शाम में कई मोहल्लों में एक से दो घंटे अंधेरा पसरा रहा। पुंदाग लाजपत नगर में सुबह 11 बजे से बिजली बाधित रही। वहीं, शाम में भी बिजली की आंख मिचौनी जारी रही। पूरा पुंदाग क्षेत्र पूरे दिन भर बिजली कटौती से परेशान रहा। पथलकुदवा, आजाद बस्ती में भी शाम में घंटों बिजली ठप रही, जिसके कारण अल्पसंख्यक समुदाय को इफ्तारी के समय रोजा खोलने में परेशानी उठानी पड़ी। डोरंडा पारस टोली, मणि टोला, बिरसा चौक सहित अन्य इलाकों में भी तकनीकी खराबी के कारण दो से तीन घंटे सुबह में बिजली नहीं रही। वहीं शाम में इन क्षेत्रों में बिजली के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। अरगोड़ा, जोहार नगर क्षेत्र में भी उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली। लगातार बिजली कटौती से बड़े इलाके में शाम में अंधेरा पसरा रहा। रातू रोड स्थित मधुकम फीडर में भी लोकल फॉल्ट के कारण सुबह से ही आपूर्ति बाधित रही। यहां 33 केवी लाइन में ग्रिड में आई समस्या के कारण बिजली गुल रही। कडरू इलाके में भी शाम के समय में एक से दो घंटे कटौती के बाद बिजली बहाल हो पाई। यह सिलसिला देर शाम तक कई मोहल्लों-इलाकों में बना रहा।

बिजलीकर्मियों के संक्रमित होने से मरम्मत कार्य में आ रही है समस्या

रांची एरिया बोर्ड में कई बिजली कर्मचारी और अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं, जिस कारण एक साथ ज्यादा इलाकों में बिजली बाधित होने व मरम्मत कार्य होने से कर्मचारी की संख्या कम होने से मरम्मत कार्य में भी विलंब हो रहा है। एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव के अनुसार 40 फीसदी बिजली कर्मचारी और 30 फीसदी अधिकारी संक्रमित हैं। इसमें कई होम आइसोलेशन में हैं और कई अस्पताल में हैं। इस परिस्थिति से निपटने के लिए जिन इलाकों में ज्यादा समस्या आ रही है और कर्मचारियों की संख्या कम है, वहां दूसरे प्रमंडल से कर्मचारियों को भेजकर मरम्मत करवाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें