कार्टून के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियम सिखाएगी रांची पुलिस
रांची पुलिस आमलोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अनूठा प्रयोग करने जा रही। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि अब सभी थानों की दीवारों पर कार्टून बनाये जायेंगे। कार्टून में छोटे...
रांची पुलिस आमलोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अनूठा प्रयोग करने जा रही। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि अब सभी थानों की दीवारों पर कार्टून बनाये जायेंगे। कार्टून में छोटे बच्चे, जानवर और यहां तक की यमराज नजर आएंगे। एसएसपी ने थानेदारों को आदेश दिया है कि कार्टून के जरिए ट्रैफिक नियमों की सीख वाले मैसेज दिए जाएं। साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर क्या खामियाजा भुगतना पड़ता है, यह कार्टून के जरिए समझाएं। एसएसपी ने बताया की ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह इस अभियान का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा की पहले भी जिला पुलिस ने कई तरह कर ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम करवाए हैं, उसी क्रम में यह कार्यक्रम भी चलेगा।
लोहरदगा में पुलिस ने किया था प्रयोग
पड़ोस के लोहरदगा जिला में वहां की पुलिस ने ऐसा ही प्रयोग किया है। इसी प्रयोग को रांची पुलिस भी अपना रही। जिले के सभी थानों की चारदीवारी पर ऐसी तस्वीरें बनायीं जाएंगी,त ताकि लोग बाहर बनी इन पेंटिंग से कुछ सीख सकें। गौरतलब है कि हाल के दिनों में स्वच्छता अभियान के लिए भी कार्टून और शोले फिल्म के कैरेक्टरों का उपयोग किया गया है। यह प्रयोग काफी सफल और चर्चित भी रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।