Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीThe measurement of Kanke Dam will be completed in a week

एक सप्ताह में कांके डैम की नापी का काम होगा पूरा

कांके डैम के कैचमेंट एरिया में किए गए अतिक्रमण की जांच सोमवार को भी जारी रही। कांके के मिसिरगोंदा इलाके में जांच टीम ने मापी का कार्य किया। जानकारी के अनुसार सोमवार को कोई भी घर अतिक्रमण में नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 15 June 2020 08:32 AM
share Share

कांके डैम के कैचमेंट एरिया में किए गए अतिक्रमण की जांच सोमवार को भी जारी रही। कांके के मिसिरगोंदा इलाके में जांच टीम ने मापी का कार्य किया। जानकारी के अनुसार सोमवार को कोई भी घर अतिक्रमण में नहीं पाया गया। पूर्व में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तोड़े गए घर अभी भी वैसे ही हैं।

मंगलवार को पंडरा इलाके और नवासोसो में कैचमेंट एरिया के आसपास की जमीन की मापी होगी। टीम के अनुसार करीब एक सप्ताह में मापी कार्य पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद अतिक्रमण करने वालों को नोटिस थमाया जाएगा। अगर तय समय में उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया तो उन पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में डीएमसी शंकर यादव ने कहा कि नोटिस के संबंध में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि कब से दिया जाएगा। पहले मापी हो जाए। हाईकोर्ट ने जो आदेश दिया है, मापी रिपोर्ट आने के बाद उसी अनुसार कार्य किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें