Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsThe family hanged if the family did not agree to get married

शादी कराने को राजी नहीं हुआ परिवार तो युवती ने लगायी फांसी

डोरंडा थाना क्षेत्र के साकेत नगर की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार शाम की बतायी जा रही है। मृतक युवती प्रिया कुमारी है और वह साकेत नगर में संतन राज नामक युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 Oct 2020 10:52 PM
share Share
Follow Us on

डोरंडा थाना क्षेत्र के साकेत नगर की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार शाम की बतायी जा रही है। मृतक साकेत नगर में संतन राज नामक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी।

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर परिवार में किसी बात को लेकर फोन पर युवती का झगड़ा हुआ। इसके बाद दोपहर में ही उसने किचन में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक युवती के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि वह संतन को अपना पति मानती है और उससे बहुत प्यार करती है। उसके बिना वह नहीं रह सकती है। दोनों परिवार के बीच के विवाद के कारण मैं आत्महत्या कर रही हूं। जबतक दोनों परिवार शादी के लिए राजी नहीं हो जाते, तब तक मैं शादी नहीं कर सकती थी।

इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को आशंका है कि युवती और उसका प्रेमी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। जिसके बाद उसने आत्महत्या की होगी। हालांकि पुलिस संतन राज नामक युवक से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें