Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsThe electricity department issued an alert about the storm rising in the Bay of Bengal

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान को लेकर बिजली विभाग ने जारी किया अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे समुद्री तूफान को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेवीएनएल) ने अलर्ट जारी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 May 2021 03:10 AM
share Share
Follow Us on

रांची। संवाददाता

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे समुद्री तूफान को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेवीएनएल) ने अलर्ट जारी किया है। तूफान का असर झारखंड के कई जिलों में पड़ने की संभावना है। निगम के अधीनस्थ सभी महाप्रबंधकों व विद्युत अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे तूफान को लेकर अलर्ट रहे और अपने सहयोगियों के साथ तूफान के बाद होने वाली क्षति और इसके बाद बिजली दुरुस्त करने की परिस्थिति के लिए तैयार रहे।

इसे लेकर 24 घंटे कंट्रोल रूम कार्य करेगा। दूसरी ओर रांची एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि हर डिविजन में 10-10 अतिरिक्त मैन पावर मरम्मती ग्रुप के रूप में सभी जगह तैनात होंगे। साथ ही मरम्मत के उपरकण, सामग्री के अलावा क्रेन, वाहन भी उपलब्ध रहेगा। किसी भी परिस्थिति में उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए पेट्रोलिंग भी किया जाएगा और अविलंब बाधित बिजली को दुरुस्त किया जाएगा। हर विद्युत प्रमंडल में अतिरिक्त दो-दो ट्रांसफॉर्मर को स्टॉक में रखा गया हैं। ताकि क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर को अविलंब बदला जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें