Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsThe Deputy Commissioner expressed his displeasure after seeing the dirt at the static investigation center

स्टैटिक जांच केंद्र पर गंदगी देख उपायुक्त ने जताई नाराजगी

सभी केद्रों पर नियमित फॉगिंग और सफाई करवाने के लिए कहा गयाजिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार से शुरू हुए स्टैटिक जांच केंद्रों का किया निरीक्षणस्टैटिक जांच केंद्र पर गंदगी देख उपायुक्त ने जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 3 Sep 2020 09:12 PM
share Share
Follow Us on

रांची में कोरोना जांच के लिए आठ नए स्टेटिक जांच केंद्र की शुरुआत गुरुवार से हुई। पहले दिन जिला प्रशासन की टीम ने इसका निरीक्षण किया और यहां की कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। उपायुक्त छवि रंजन, डीडीसी अनन्य मित्तल और एसडीओ लोकेश मिश्रा ने जिला स्कूल, हरमू स्थित स्वागत बैंक्वेट हॉल, डोरंडा कॉलेज और चुटिया स्थित स्टैटिक जांच केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने यहां जांच कराने आए लोगों का नाम, पता, विशेष कर थाना और मोबाइल नंबर सही-सही दर्ज कराने का निर्देश दिया।

जिला स्कूल में पूरा ब्योरा लिखने की हिदायत :

निरीक्षण के दौरान जिला स्कूल केंद्र पर जांच करवाने पहुंचे लोगों की डेटा एंट्री की रिपोर्ट की जांच की गई। इसके पश्चात प्रशासन की टीम ने लोगों का पता विस्तार से इंट्री करवाने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी मोबाइल नंबर की जांच करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि केन्द्र पर अनावश्यक रूप से कोई प्रवेश न करे। बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं देने की भी हिदायत उन्होंने दी।

चुटिया में सफाई का दिया निर्देश:

चुटिया स्थित स्टैटिक जांच केंद्र पर गंदगी देख उपायुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल संबंधित इंसिडेंट कमांडर को रांची नगर निगम की मदद से सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सभी केन्द्रों पर मच्छरों से बचाव हेतु फॉगिंग करवाने और हर दिन सेनेटाइज करवाने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें