रेलवे के पार्सल की खेप की अब बारकोड से होगी मॉनिटरिंग
रेलवे की पार्सल प्रबंधन प्रणाली में परिवर्तन किया गया है। अब पार्सल पर नजर रखने के लिए प्रत्येक खेप पर बारकोडिंग होगी। जीपीआरएस नेटवर्क के माध्यम से...
रांची। संवाददाता
रेलवे की पार्सल प्रबंधन प्रणाली में परिवर्तन किया गया है। अब पार्सल पर नजर रखने के लिए प्रत्येक खेप पर बारकोडिंग होगी। जीपीआरएस नेटवर्क के माध्यम से पैकेट का स्टेटस, अपग्रेडशन और बारकोड की स्किनिंग होगी। साथ ही पार्सल संबंधी सूचनाएं मोबाइल में भी प्राप्त होती रहेगी।
यह सुविधा उपभोक्ताओं की व्यापार संबंधी सुविधा में विस्तार करते हुए दी गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे सूत्रों के अनुसार पार्सल प्रबंधन प्रणाली का अब कम्प्यूटरीकरण होगी। रेलवे को उम्मीद है कि वर्ष 2020-21 के दौरान पार्सल यातायात में टन भार 2,098 तक बढ़ेगी और पार्सल से रेलवे को एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हो सकता है।
पीएमएस में पार्सल की अग्रिम 120 दिनों की होगी बुकिंग
नई सुविधा के तहत अब पीएमएस (पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत अग्रिम 120 दिनों की पार्सल बुकिंग हो सकेगी। आम आदमी इस सेवा का लाभ हाउस होल्ड सामानों, फर्नीचर, दोपहिया वाहन अन्य के लिए भी ले सकता है। पार्सल का चार्ज वजन और मात्रा के आधार पर होगा।
संबलपुर-मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार
रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए संबलपुर-मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार किया गया है। ट्रेन संख्या 08311 आगामी 30 जून तक प्रत्येक बुधवार, रविवार को 26 ट्रिप संबलपुर से चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 08312 आगामी एक जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को मंडुवाडीह से चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।