जेएससीए स्टेडियम में बने अस्थाई कोविड अस्पताल : ओबीसी मंच
झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच ने धुर्वा स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की...
रांची। संवाददाता
झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच ने धुर्वा स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है। मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि इन दिनों एचईसी, धुर्वा, हटिया क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है।इस क्षेत्र में ज्यादा अस्पताल भी नहीं हैं। एचईसी धुर्वा में पारस अस्पताल है, लेकिन वहां कोरोना मरीजों के लिए बेड की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिससे क्षेत्र के मरीज और उनके परिजन काफी परेशान हैं। कहा कि पास में ही जेएससीए स्टेडियम है, जिसमें कई बैंक्वेट हॉल भी हैं। इसमें अस्थायी तौर पर बड़ी संख्या में हजारों बेड वाला ऑक्सीजन युक्त कोविड अस्पताल बनाकर मरीजों का इलाज अविलंब शुरू किया जा सकता है। इस पहले से धुर्वा, हटिया, नया सराय, सिंघमोड़, बिरसा चौक, हिनू सहित आस-पास के क्षेत्र के लोगों को मदद मिल सकेगी। यादव ने कहा कि रांची सहित राज्य में कोरोना का प्रकोप जबरदस्त रूप से फैल रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार 15 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर तत्काल विचार करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।