सिदरौल में 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दी
नामकुम के सिदरौल सिंदवारटोली में 16 वर्षीय नवीन लकड़ा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 10वीं कक्षा का छात्र था। घटना शनिवार दोपहर हुई, जब उसकी मां खेत में गई थी। परिजनों को आत्महत्या के कारणों...
नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिदरौल सिंदवारटोली निवासी फ्रांसिस लकड़ा के 16 वर्षीय पुत्र नवीन लकड़ा ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना शनिवार की दोपहर लगभग ढाई बजे की है। नवीन 10वीं कक्षा में पढ़ता था उसने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी घरवालों को भी नहीं है। परिजनों के अनुसार नवीन चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। फ्रांसिस और दो बेटे मजदूरी करते हैं जबकि नवीन अभी पढ़ाई कर रहा था। दोपहर दो बजे तक नवीन अपनी मां के साथ घर में था उसके बाद मां जब खेत में चली गई तो उसने घर में फांसी लगा ली। शाम पांच बजे जब उसकी मां खेत से लौटी तो घर में नवीन को फंदे से लटका पाया। शव देखते ही मां चीत्कार मारकर रोने लगी इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।