Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTechnical Students Demand Action on Delayed MBA MTech BTech Exams at Jharkhand University

विलंब सत्र को लेकर रजिस्ट्रार से मिला छात्रों का दल

रांची में टेक्निकल छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जेयूटी के रजिस्ट्रार से मुलाकात की। उन्होंने MBA, MTech, BTech और डिप्लोमा सत्रों के विलंबित परिणामों की शिकायत की। बीटेक सेमेस्टर-6 का रिजल्ट एक वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 19 Feb 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
विलंब सत्र को लेकर रजिस्ट्रार से मिला छात्रों का दल

रांची, विशेष संवाददाता। टेक्निकल छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अभिषेक बनर्जी की अध्यक्षता में बुधवार को झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) के रजिस्ट्रार निशांत कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जेयूटी के 6 माह से विलंब से चल रहे एमबीए, एमटेक, बीटेक और डिप्लोम सत्र और परीक्षा का मुद्दा उठाया। कहा कि बीटेक सेमेस्टर-6 की परीक्षा गत वर्ष अगस्त में हुई, लेकिन अकतक इसका रिजल्ट नहीं आया। वहीं, दो दिन पहले बीटेक सेमेस्टर-7 की परीक्षा का फर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। प्रतिनिधिमंडल ने तीन माह पूर्व संपन्न हुई एमबीए की परीक्षा का परिणाम नहीं जारी होने का भी मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि विश्वविद्यालय कॉलेज को रिजल्ट ईमेल से भेजता है, ऐसे में जिस भी कर्मचारी के पास इसका एक्सेस रहता है, वह विद्यार्थियों को उत्तीर्ण करवा देने के नाम पर धांधली करते हैं। इस पर रजिस्ट्रार ने लिखित शिकायत देने को कहा। साथ ही, अन्य मामलों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें