छुट्टी में कटौती पर विश्वविद्यालय शिक्षकों में जताई नाराजगी
झारखंड के राजकीय विश्वविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश और क्रिसमस अवकाश में की गई कटौती पर शिक्षकों ने नाराजगी जताई। रांची विश्वविद्यालय में लगभग 40 शिक्षकों ने सभा की और छुट्टी वापस लेने की मांग की।...
रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड के राजकीय विश्वविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश और क्रिसमस अवकाश में की गई कटौती पर मंगलवार को शिक्षकों ने नाराजगी जताई। रांची विश्वविद्यालय (आरयू) के मोरहाबादी परिसर में आरयू और डीएसपीएमयू के करीब 40 शिक्षकों ने सभा की। छुट्टी वापसी के लिए शिक्षकों ने राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र सौंपा। इसमें कहा कि न्यायतंत्र और उच्च शिक्षा में दक्षता बढ़ाने के लिए छुट्टी दी जाती है, पर इसे गत वर्ष से रोक दिया गया है। यह भी कहा कि 8 दिन की क्रिसमस छुट्टी सिर्फ एक दिन करना शिक्षक और विद्यार्थियों के साथ उपहास किया गया है।
विरोध प्रदर्शन में डॉ कंजीव लोचन, जगदीश लोहरा, डॉ विनय भरत, डॉ सीमा प्रसाद, डॉ शशिकांत टोप्पो, डॉ अभय सागर मिंज, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ समीरा सिन्हा, डॉ अशोक नाग, डॉ घनश्याम, डॉ नीरज, डॉ आगा जफर, डॉ दिलीप प्रसाद, डॉ राहुल, नैंसी तिर्की, डॉ शशि, डॉ गणेश बास्के, डॉ आभा झा, डॉ उर्वशी, डॉ ममता केरकेट्टा, डॉ अवध बिहारी, डॉ मतियुर रहमान आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।