क्रिसमस और शरद अवकाश एक दिन दिए जाने पर नाराजगी
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ ने मंगलवार को बैठक की। शिक्षकों ने क्रिसमस और शरद अवकाश को एक दिन तक सीमित करने को अन्याय बताया। 2000 से 2023 तक की अवकाश तालिका को लागू करने की...
रांची, वरीय संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ कार्यालय में मंगलवार को डॉ अशोक नाग की अध्यक्षता में बैठक हुई। चर्चा की गई कि विश्विद्यालयों और कॉलेजों में क्रिसमस अवकाश और शरद अवकाश मात्र एक दिन का दिया जाना बहुसंख्यक छात्रों व शिक्षकों के साथ अन्याय है। इससे सभी नाराज थे। शिक्षकों का कहना था कि यह थोपी जा रही व्यवस्था है। साथ ही अनेक झारखंडी पर्व पर भी अवकाश काट लिया गया है। शिक्षकों ने कहा कि 2000 से 2023 तक चल रही अवकाश तालिका पुन: लागू किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को 50000 शिक्षक व छात्रों के हस्ताक्षरयुक्त मांगपत्र सौंपा जाएगा। निर्णय लिया गया कि बुधवार से राज्यवयापी हस्ताक्षर अभियान शिक्षक और छात्रों के बीच चलाया जाएगा। बैठक में डॉ विनोद सिंह, डॉ गणेश बासके, डॉ विधयन, डॉ अर्पना सिन्हा, डॉ रूसमि मिश्रा, डॉ राकेश मिंज, डॉ मलाय, रूची प्रसाद, जया मुंडा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।