Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीTeacher 39 s Day Retired Engineer Malay Rai giving free education to children

टीचर्स डे: रिटायर इंजीनियर मलय राय बच्चों को दे रहे नि:शुल्क शिक्षा

आजकल जहां परिजन अपने बच्चों को मैथ्य और फिजिक्स पढ़ाने के लिए बड़ी रकम खर्च कर रहे हैं, वहीं रांची के एक रिटायर इंजीनियर बच्चों को इन विषयों की नि:शुल्क शिक्षा दे रहे हैं। सेल बोकारो से सेवानिवृत्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 4 Sep 2020 08:12 PM
share Share

फोटो - मलय रॉय नाम से

हमारे समाज में दसवीं के बाद साइंस, खासकर फीजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ (पीसीएम) पढ़ने का काफी क्रेज है। इसे पढ़ने के लिए परिजन न केवल बच्चों पर दबाव डालते हैं, बल्कि नामी कोचिंग सेंटरों पर काफी खर्च भी करते हैं। दूसरी तरफ रांची के एक रिटायर इंजीनियर बच्चों को इन विषयों की नि:शुल्क शिक्षा दे रहे हैं। सेल बोकारो से सेवानिवृत्त इंजीनियर मलय कुमार रॉय आठवीं से 10वीं कक्षा तक के करीब 30 बच्चों को प्रतिवर्ष पढ़ाते हैं, इसके लिए वे कोई फीस नहीं लेते हैं।

डोरंडा निवासी मलय रॉय कहते हैं कि मेरी शुरू से ईच्छा थी कि मैं बच्चों को पढ़ाऊं, लेकिन नौकरी के दौरान समय नहीं मिल पाता था। 2013 में जब रियाटर हुआ तो मैंने बच्चों को पढ़ाने की योजना बनाई। इसके लिए मैं कई स्कूलों में गया। कुछ बच्चों से शुरुआत की और अब प्रत्येक वर्ष करीब 30 बच्चों को पढ़ाता हूं। मैं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चाहता हूं, इसलिए भीड़ नहीं लगाता और बोर्ड पर नहीं पढ़ाता। मेरी जिंदगी अब इन बच्चों को ही बेहतर इंसान बनाने के लिए शिक्षित करना है।

स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग सीख रहे हैं :

मलय रॉय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण कुछ समय पढ़ाई बंद थी, लेकिन छात्रों के कहने पर ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया। इसके लिए इंटरनेट का उपयोग सीख रहा हूं। मुझे स्मार्टफोन ठीक से चलाना नहीं आता था, लेकिन बच्चों के करियर के लिए स्मार्टफोन चलाना सीख रहा हूं। मलय रॉय को पढ़ने का भी बहुत शौक है। उन्हें इंजीनियरिंग में स्वर्ण पदक मिला था। नौकरी में रहते हुए समय निकालकर मैनजमेंट की भी पढ़ाई की। वे लगातार किसी-न-किसी विषय की पढ़ाई करते रहते हैं। ताकि उनके अनुभव से बच्चे लाभ उठा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें