Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTCS Mega Campus Placement Drive for Graduates from Marwari College on January 22 2023

मारवाड़ी कॉलेज में टीसीएस का मेगा प्लेसमेंट ड्राइव कल

रांची में मारवाड़ी कॉलेज के बीए, बीएससी और बीकॉम के छात्रों के लिए टीसीएस का मेगा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 22 जनवरी को आयोजित होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। रजिस्ट्रेशन के लिए टीसीएस नेक्स्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 20 Jan 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
मारवाड़ी कॉलेज में टीसीएस का मेगा प्लेसमेंट ड्राइव कल

रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में बीए, बीएससी व बीकॉम के सत्र- 2023, 2024 या 2025 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए टीसीएस का मेगा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 22 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। रजिस्ट्रेशन के लिए टीसीएस नेक्स्ट स्टेप पोर्टल- https://nextstep.tcs.com/campus/#/registrationPage, पर लॉगइन करना होगा। इसमें टीसीएस बीपीएस भर्ती प्रक्रिया के लिए- अभी रजिस्टर करें, पर क्लिक करना होगा। इसके बाद- बीपीएस, के रूप में श्रेणी चुनकर, अपना विवरण भरने के बाद आवेदन पत्र जमा करना होगा। अगर आवेदक के पास पहले से ही सीटी/डीटी आई है, तो टीसीएस नेक्स्ट स्टेप पोर्टल पर लॉगइन कर आवेदन पत्र को पूरा/अपडेट करें और जमा करें, विकल्प चुनना होगा। डीटी नंबर के साथ मारवाड़ी कॉलेज की वेबसाइट- www.marwaricollegeranchi.ac.in/Placement.aspx का गूगल फॉर्म 21 जनवरी, को दोपहर 2 बजे तक भरना होगा।

ड्राइव में शामिल होने के लिए टीसीएस डीटी नंबर आवेदन पत्र का प्रिंट, बायोडाटा, नया पासपोर्ट साइज फोटो, मूल सरकारी फोटो पहचान पत्र व मूल कॉलेज पहचान पत्र, 10वीं का अंकपत्र व उत्तीर्णता प्रमाणपत्र, 12वीं का अंकपत्र व उत्तीर्णता प्रमाणपत्र, स्नातक का वर्षवार अंकपत्र, स्नातक डिग्री प्रमाणपत्र आदि लाना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें