Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीTata Motors to Host Pool Campus Placement Drive at BIT Mesra for Diploma Apprenticeship

बीआईटी मेसरा पॉलिक्टेनिक में अप्रेंटिस प्रशिक्षण का पूल कैंपस 15 को

रांची, 15 अक्तूबर को यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में टाटा मोटर्स द्वारा डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जा रहा है। इसमें राज्यभर के सभी डिप्लोमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 8 Oct 2024 05:40 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में टाटा मोटर्स की ओर से डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 15 अक्तूबर को आयोजित होने जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआईटी, मेसरा के अलावा राज्यभर के सभी डिप्लोमा (मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच) के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। इसके लिए योग्यता 10वीं और इंजीनियरिंग डिप्लोमा न्यूनतम 60 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्तांक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। डिप्लोमा के पासआउट- 2024/2023/2022 सत्र के विद्यार्थी भी इस पूल कैंपस में भागीदारी के योग्य होंगे। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ सतीश कुमार ने बताया कि यह प्लेसमेंट ड्राइव टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, गुजरात प्लांट के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस एकवर्षीय अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को- 16,000 रुपये प्रतिमाह वजीफा दिया जाएगा। साथ ही, नि:शुल्क आवागमन और कैंटीन की सुविधा दी जाएगी। इसके बाद एक वर्ष के कार्यों का मूल्यांकन करके उनको कंपनी की ओर से बीटेक करने का भी अवसर प्रदान किया जाएगा। इस पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए यूनिविसिँटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी के साथ ही 15 अक्तूबर को सुबह 9:00 बजे यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के प्रांगण में छात्र-छात्राओं को पहुंचना होगा। यह अवसर झारखंड के सभी डिप्लोमा स्तरीय संस्थान के छात्र-छात्राओं के लिए है।

संस्थान के निदेशक डॉ विनय शर्मा ने बताया कि हम अपने विद्यार्थियों के अलावा राज्यभर के अन्य संस्थानों के छात्रों-छात्राओं को भी अप्रेंटिस ट्रेनिंग, का अवसर प्रदान कर राज्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी संस्थान की वेबसाइट- www.unipoly.bit,mesra.ac.in, पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें