Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTank Truck Fire Incident in Namkum Owner Files Complaint

नामकुम में जले टैंकर में 20 लाख का इंडस्ट्रीयल आयल लदा था

नामकुम में रायशा मोड़ के पास शुक्रवार को एक टैंकर जलकर राख हो गया। टैंकर मालिक विजय कुमार साव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। टैंकर 29 हजार लीटर इंडस्ट्रीयल आयल लेकर जा रहा था, जब एक ट्रेलर के चक्कर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 8 Feb 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
नामकुम में जले टैंकर में 20 लाख का इंडस्ट्रीयल आयल लदा था

नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रायशा मोड़ के पास शुक्रवार को टैंकर जलकर राख होने के मामले में टैंकर मालिक विजय कुमार साव ने शनिवार को नामकुम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने थाने में दिए आवेदन में बताया कि कंपनी का टैंकर 20 लाख रुपये का 29 हजार लीटर इंडस्ट्रीयल आयल लेकर कोडरमा से झाड़ग्राम जा रहा था। उसी दौरान रायशा मोड़ के पास एक ट्रेलर द्वारा चकमा देने के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुघर्टना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से चालक प्रभुनाथ यादव को टैंकर से निकाला गया। जिसके कुछ देर बाद ही टैंकर से धुआं निकलने लगा और टैंकर में आग लग गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें