Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीSwachh Bharat Mission Launches Swachhta Hi Seva-2024 in Ranchi

स्वच्छता निरंतर बनी रहे यह सुनिश्चित हो : केंद्रीय मंत्री

रांची में 'स्वच्छता ही सेवा-2024' कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने किया। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में चलेगा। राज्य में 49 नगर निकायों में इसे लागू किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 18 Sep 2024 01:28 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने मंगलवार को रांची से किया। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में चलेगा। राज्य में यह कार्यक्रम 49 नगर निकायों में चलाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छता निरंतर बनी रहे यह सुनिश्चित हो। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के फुटबॉल मैदान में पौधरोपण कर श्रमदान किया। सफाई मित्रों, कर्मियों व पदाधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। पदाधिकारियों को स्वच्छता पर कई निर्देश भी दिए।

मौके पर राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार, नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार, रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह, विभाग की संयुक्त सचिव ज्योत्सना सिंह, जुडको के परियोजना निदेशक तकनीकी गोपाल जी, रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार नंदकुलियार, नगर विकास विभाग के तकनीकी शाखा के कार्यपालक अभियंता रामेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

वहीं, निदेशक अमित कुमार ने कहा कि नगर निकायों के स्तर पर कार्यक्रम के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। मुख्य सचिव और विभागीय प्रधान सचिव की ओर से ‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की जा चुकी है। नगर निकायों में स्टेक होल्डर मीटिंग आयोजित हो चुकी है। निकायों को स्टेट एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने मंत्री को बताया कि सभी 49 नगर निकायों में 1317 इवेंट किए जाएंगे। 6,336 अन्य आयोजन होंगे। शहरी स्वच्छता को लेकर प्रदेश में 7,653 कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री के दिए निर्देश

- स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक सामाजिक संगठन को जोड़ें

- गायत्री परिवार से स्वच्छता के प्रति सीख लेने की भी अपील की

- स्वच्छता मित्रों, उनके परिजनों के स्वास्थ्य आदि पर ध्यान दें

- समय-समय पर परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें