Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSuspicious robbery of liquor-laden pick-up van worth Rs 10 lakh police engaged in investigation

10 लाख की शराब लदी पिकअप वैन की संदेहास्पद लूट, जांच में जुटी पुलिस

रांची के तुपुदाना इलाके में 10 लाख की शराब नदी एक पिकअप वैन लूट का मामला सामने आया है। हालांकि यह मामला पूरी तरह से संदेहास्पद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 12 May 2021 03:20 AM
share Share
Follow Us on

रांची। वरीय संवाददाता

रांची के तुपुदाना इलाके में 10 लाख की शराब नदी एक पिकअप वैन लूट का मामला सामने आया है। हालांकि यह मामला पूरी तरह से संदेहास्पद है। इस मामले में पिकअप वैन चला रहे चालक की ही भूमिका संदेहास्पद प्रतीत हो रही है। हालांकि पुलिस गहनता से इसकी छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार तुपुदाना स्थित लाइसेंसी शराब दुकान संचालक राजेंद्र साहू की शराब नदी पिकअप वैन इरबा निवासी चालक दिनेश कुमार नगड़ी से लेकर तुपुदाना के लिए निकला था। ड्राइवर सह पिकअप वैन के मालिक दिनेश कुमार के अनुसार शराब लोड करके पिकअप वैन लेकर तुपुदाना जा रहे थे। उसी दौरान तुपुदाना ब्रिज के पास बोलेरो में सवार अज्ञात लोगों ने हथियार के बल पर पिकअप वैन को ओवरटेक करके रोका और मुझे गाड़ी से उतारकर गाड़ी लेकर वे लोग भाग गए। जिसमें करीब आठ से10 लाख का शराब लोड था। मामले की जानकारी तुपुदाना पुलिस को दिया गया। तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह ड्राइवर को लेकर छानबीन करने के लिए निकले। ड्राइवर की बाततों में काफी अंतर है। कभी वह बताता है कि शैंबो के पास ही गाड़ी को फाइनेंसर के लोगों ने लूटकर ले गया है तो कभी बताता है कि सीटीओ के पास फाइनेंसर गाड़ी को जप्त कर ले गया। कभी वह बताता है कि तुपुदाना ब्रिज के पास बोलेरो में सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर गाड़ी को लूट लिया। इससे लूट का पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है। इस मामले में अभी थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।

फाइनांस कंपनी के कर्मियों से भी हुई पूछताछ :

इस संबंध में फाइनेंसर को भी बुलाया गया फाइनेंसर ने बताया कि गाड़ी का किश्त सिर्फ 1 महीने का बकाया है। 1 महीने का किश्त बकाया रहने पर हम लोग गाड़ी को जब्त नहीं करते। पुलिस ने सभी पहलुओं पर छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें