कांके विधायक ने शरीफ अंसारी को सौंपा महत्वपूर्ण दायित्व
कांके के विधायक सुरेश कुमार बैठा ने शरीफ अंसारी को कांके विधानसभा के सहकारिता विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया। विधायक ने भरोसा जताया कि अंसारी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएंगे। समारोह में...

कांके, प्रतिनिधि। क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा ने शरीफ अंसारी को कांके विधानसभा का सहकारिता विभाग का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। विधायक ने पत्र जारी कर भरोसा जताया कि शरीफ अंसारी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और ईमानदारी से कार्यभार संभालेंगे। शरीफ अंसारी का माल्यार्पण कर और गुलदस्ता भेंटकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समारोह में क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे। मौके पर कार्यालय प्रभारी गौरीशंकर महतो, वरीय नेता अशोक महतो, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन मुंडा, इरफान अंसारी, परवेज, महमूद अंसारी, मो शमीम, नईम अंसारी, हसनेन अंसारी और हलीब अंसारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।