Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीSupreme Court Rejects Petition for Intermediate Studies at Ranchi University

इंटर शिक्षकों की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

रांची विवि में इंटर की पढ़ाई शुरू करने और शिक्षकों की सेवा नियमित करने के लिए दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए याचिका को अस्वीकार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 24 Nov 2024 12:15 AM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विवि में इंटर की पढ़ाई शुरू करने और इंटर के शिक्षकों की सेवा नियमित करने के लिए दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी। प्रमिला मिंज एवं अन्य ने नई शिक्षा नीति के तहत रांची विश्वविद्यालय में इंटर की पढ़ाई को शामिल करने और इंटर शिक्षकों की सेवा नियमित करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इससे पूर्व हाईकोर्ट की एकलपीठ ने याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद प्रार्थियों ने खंडपीठ में अपील दायर की। अपील खारिज होने के बाद सभी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने और मामले की सुनवाई करने का आग्रह किया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें