Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsStudents Protest for CBI Inquiry in Jharkhand Board Exam Paper Leak

अभाविप का सीबीआई जांच के लिए जैक मुख्यालय के सामने प्रदर्शन

नामकुम में छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में हिन्दी और विज्ञान के प्रश्नपत्र लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उग्र होने पर बल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 21 Feb 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
अभाविप का सीबीआई जांच के लिए जैक मुख्यालय के सामने प्रदर्शन

नामकुम, संवाददाता मैट्रिक की परीक्षा में हिन्दी और विज्ञान के प्रश्नपत्र लीक मामले में शुक्रवार को सीबीआई जांच और दोषियों पर कड़ी का मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र छात्राओं ने जैक मुख्यालय के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी की। छात्रों के हंगामा को देखते हुए नामकुम पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद सदलबल मौके पर पहुंचे और आंदोलनरत छात्र-छात्राओं को समझाया, परंतु छात्रों के उग्र होता देख पुलिस ने बल प्रयोग कर वहां से हटाया। पुलिस दो छात्रों को थाने ले आई और उन्हें बैठाकर रखा। छात्रों को पुलिस द्वारा थाने ले जाने के बाद बड़ी संख्या में छात्र नामकुम थाना पहुंचे और बैठाकर रखे छात्रों को छोड़ने की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस द्वारा समझाने के बाद छात्र माने। छात्रों का कहना था कि पेपर लीक मामले को अविलंब बंद कराया जाए। इससे छात्र-छात्राएं मानसिक रूप से प्रताड़ित होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें