Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsStudents Join NSUI under Leadership of Musharraf Hussain in Ranchi

कॉलेजों में चला एनएसयूआई का सदस्यता अभियान

रांची में एनएसयूआई के जिला प्रभारी मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो ने कहा कि युवा ही देश के विचारधारा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 19 Jan 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के रांची जिला प्रभारी मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में रांची के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि आज देश में लड़ाई विचारधारा की है और देश के युवा ही तय करेंगे कि वे किसके साथ हैं। आलोक दुबे ने कहा कि छात्र इस देश की नींव हैं, एनएसयूआइ का उद्देश्य है छात्र-छात्राओं को छात्र सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना। प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि छात्र संगठनों में शामिल होने से छात्रों को नेतृत्व क्षमता विकसित करने, समूह चर्चा करने और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत करने का मौका मिलता है। छात्र संगठनों में शामिल होने से छात्रों को अपने शैक्षणिक अनुभवों को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है और छात्रों को अन्य छात्रों की मदद करने का मौका मिलता है।

एनएसयूआई प्रदेश कार्यालय प्रभारी सह प्रदेश सचिव हुसैन ने नए सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहू, रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अल्पसंख्यक हुसैन खान, प्रदेश सचिव पवन कुमार, सरफराज अहमद उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें