Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीStudent Delegation Protests Hiring Discrepancies at DSPMU Management School

आजसू प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपीमयू के कुलपति को दिया ज्ञापन

आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में बीबीए और एमबीए में संविदा आधारित नियुक्तियों की विसंगतियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शिक्षक नियुक्तियों में विद्यार्थी अनुपात...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 6 Sep 2024 04:46 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, बीबीए, एमबीए में संविदा आधारित नियुक्ति विसंगतियों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इसमें बीबीए और एमबीए विभागों में 14 की नियुक्ति निकाले जाने पर विरोध जताते हुए विद्यार्थी के अनुपात में शिक्षक नियुक्ति की मांग की गई। शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार, यूजीसी, उच्च शिक्षा विभाग से निधारित योग्यता के अनुरूप करने की मांग की गई। साथ ही, नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर का सही तरीके से लागू नहीं करने का आरोप लगाया। कुलपति ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इन विसंगतियों को दूर किया जाएगा और सोमवार तक आरक्षण रोस्टर एआईसीटीई, यूजीसी नियामवली आदि के अनुरूप सुधार करने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में- ओम वर्मा, आशुतोष्ज्ञ सिन्हा, जय यादव, आनंद यादव, राजेश सिंह, बबलू मंडल, अंजू कुमारी आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें