कॉमन रिव्यु मिशन के तर्ज पर राज्य में एसआरएम का गठन
जिला स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का उद्देश्य, अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर अभियान निदेशक ने की पहल
रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के साथ-साथ जिला स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्टेट रिव्यु मिशन का गठन किया गया है। एनएचएम, झारखंड के अभियान निदेशक अबू इमरान ने स्टेट रिव्यु मिशन (एसआरएम) की 12 टीमों का गठन करते हुए हर टीम को दो-दो जिलों की जिम्मेवारी दी है। उपनिदेशक व राज्य नोडल पदाधिकारी (डॉक्टर) के नेतृत्व में गठित हर टीम में 8-9 सदस्यों को शामिल किया गया है।
यह टीम आवंटित जिलों में जाकर जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, एसएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का भ्रमण करेगी। वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए व्यवस्था सुधार में सहयोग करेगी। बता दें कि नवंबर में कॉमन रिव्यु मिशन, भारत सरकार की 14 सदस्यीय टीम तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आई थी। उसी समय स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने भारत सरकार के कॉमन रिव्यु मिशन के तर्ज पर राज्य में भी स्टेट रिव्यु मिशन गठित करने का निर्देश दिया था। अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर अभियान निदेशक ने एसआरएम की 12 टीमों का गठन किया है।
टीमें सात दिनों के अंदर अपना प्रतिवेदन समर्पित करेगी
अभियान निदेशक ने कहा है कि हर टीम हर माह आवंटित दो जिलों में से एक जिला का तीन दिवसीय भ्रमण करेगी। इस दौरान जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, दो सीएचसी, एक पीएचसी, एक एसएचसी एवं दो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का भ्रमण करेगी। सभी टीमें भ्रमण के बाद सात दिनों के अंदर अपना प्रतिवेदन समर्पित करेगी। एसआरएम की टीम राज्य प्रतिनिधि के रूप में एनएचएम कार्यक्रमों के सुचारू संचालन को दिशा-निर्देश देंगे। स्वास्थ्य से संबंधित सभी गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। मशीन, उपकरण, एएमसी, दवा, ममता वाहन, कोल्ड चेन, पानी, बिजली आदि सभी सुविधाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही मानव संसाधन की स्थिति, भवनों की स्थिति, भौतिक एवं वित्तीय गतिविधियां, एनजीओ के कार्यों की स्थिति आदि की समीक्षा के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य इंडिकेटर्स का अनुश्रवण करते हुए समीक्षा करेंगे और भारत सरकार द्वारा संचालित सभी ऑनलाईन पोर्टल पर डेटा अपलोड करने का दिशा-निर्देश देंगे। सभी प्रकार की समस्याओं का नियमानुकूल समाधान का सुझाव भी देंगे।
स्वास्थ्य सुविधाओं का आकलन कर सुधार के लिए टीमों का गठन : एमडी
जिलों की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने को लेकर गठित एसआरएम की 12 टीमों को शुक्रवार को आरसीएच सभागार, नामकुम में प्रशिक्षण दिया गया। एनएचएम, झारखंड के एमडी अबू इमराने ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना होना चाहिए। मानव संसाधन से इस दिशा में कैसे काम लें, इस पर और रणनीति बनाने की आवश्यकता है। कमियों का आकलन और सहयोगात्मक पर्यवेक्षण से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्टेट रिव्यु मिशन का गठन किया गया है। उन्होंने टीम के सदस्यों को कार्य दायित्व का बोध कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तय समय के अंदर निरीक्षण पूरा कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीते नवंबर में भारत सरकार की कॉमन रिव्यू मिशन के तीन दिवसीय दौरे से संबंधित फाइंडिंग्स और कृत कार्रवाई की भी जानकारी ली। निदेशक प्रमुख डॉ चंद्र किशोर साही ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में वंचित और अभावग्रस्त लोगों के लिए विशेष भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।