Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीState-Level Workshop on Solid Waste Management Held in Ranchi

जेईपीसी में कचरा प्रबंधन पर राज्य स्तरीय कार्यशाला हुई

रांची में ठोस एवं सरल कचरा प्रबंधन पर राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने कचरा प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 18 Sep 2024 02:21 PM
share Share

रांची, संवाददाता। जेईपीसी धुर्वा के प्रेक्षागृह में ठोस एवं सरल कचरा प्रबंधन विषय पर बुधवार को राज्यस्तरीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के श्रीनिवासन मौजूद थे। श्रीनिवासन ने अभिसरण के आधार पर कचरा प्रबंधन का काम करने का निर्देश दिया। वहीं मीणा ने ग्रामस्तर पर कचरा न फैले इस पर जोर दिया। मौके पर ठोस कचरा प्रबंधन विषय पर चर्चा भी की गई। बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण-2 के तहत ग्राम स्तर पर ठोस एवं कचरा प्रबंधन का काम रोस्टर के आधार पर किया जाता है। इसके तहत ग्राम स्तर पर सामुदायिक आधारित संरचनाओं का निर्माण किया जाता है। रोस्टर के आधार पर पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर एवं आवास विभाग की सहायता से भी किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें