सेंट जेवियर्स कॉलेज: 12वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी में 30 गोल्ड मेडल बेटियों के हिस्से
सेंट जेवियर्स कॉलेज की 12वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी रविवार को हुई। इस ऑनलाइन आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी शामिल हुए।...
रांची। प्रमुख संवाददाता
सेंट जेवियर्स कॉलेज की 12वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी रविवार को हुई। इस ऑनलाइन आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी शामिल हुए। सम्मानित अतिथि के रूप में आरयू के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय और विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष फादर अजीत कुमार खेस ने हिस्सा लिया।
इस समारोह में स्नातक सत्र 2016-19 और स्नातकोत्तर सत्र 2017-19 के रेगुलर और वोकेशनल पाठ्यक्रमों के लिए 2999 डिग्रियां बांटी गईं। वहीं, विभिन्न विषयों के 41 टॉपरों को गोल्ड मेडल मिला। हमेशा की तरह इस बार भी गोल्ड मेडल हासिल करने में छात्राएं अव्वल रहीं। 30 गोल्ड मेडल छात्राओं के हिस्से आए।
इस बार ऑनलाइन समारोह होने के कारण दीक्षांत शोभा यात्रा नहीं हुई। यूट्यूब पर इस लाइव कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज गीत और मंत्रोच्चार ‘असतो मा ज्योतिर्गमय से हुई। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य फादर डॉ नोबोर लकड़ा समेत सभी संकाय के डीन, विभागाध्यक्ष व शिक्षक शरीक हुए। कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक फादर एडमिन डुंगडुंग ने बताया कि कॉलेज की वेबसाइट पर गूगल फॉर्म अपलोड होगा। इसमें विद्यार्थी अपनी जानकारी भरेंगे। जिसके बाद उनके पते पर सर्टिफिकेट डाक द्वारा भेजा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ कमल कुमार बोस ने किया। समारोह में बीए ऑनर्स व वोकेशनल की 707, बीएससी ऑनर्स व वोकेशनल की 421, बीकॉम ऑनर्स व वोकेशनल की 909, मैनेजमेंट ऑनर्स की 169, स्नातकोत्तर की 427 और बीएड की 96 डिग्रियां बंटी।
मुख्य अतिथि अमिताभ चौधरी ने डिग्री प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा इस ढंग की हो, जिससे आप अपनी खूबी और खामियों को पहचान सकें। सबके पास समय सीमित है, इसमें कैसे बेहतर किया जा सकता है, इस पर जरूर मंथन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सपने को साकार करने का लक्ष्य होना चाहिए। जो आपका चरित्र है, वही आपका शृंगार है। समय के तकाजे के अनुरूप खुद को ढालने की खूबी युवाओं को आनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को समाज का बेहतरीन हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उनसे चीजों का मूल्यांकन करने की क्षमता विकसित करने को भी कहा।
कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने छात्रों को अपने प्रेरक संबोधन में कई व्यावहारिक बातें बताईं। कहा कि क्रोध उबलते हुए पानी के समान है। जिस तरह खौलते पानी में अपना प्रतिबिंब नहीं दिखाई देता, उसी तरह जब मन में गुस्सा हो, तो लक्ष्य नजर नहीं आता है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी दवा प्रसन्नता है और यह बाजार में नहीं मिलती, बल्कि व्यक्ति के अपने अंदर छिपी होती है। उन्होंने छात्रों को संकल्प के साथ लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
फादर अजीत कुमार ने कहा कि सेंट जेवियर्स कॉलेज बहुत संघर्ष के बाद इस मुकाम तक पहुंचा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उसकी विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कहा कि यह अनवरत संघर्ष का ही परिणाम है। साथ ही, सफल छात्रों को नसीहत दी गई कि शिखर पर पहुंचकर टिके रहना मुश्किल होता है, इसलिए अपनी सफलता को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहें। उन्होंने युवाओं से तंग सीमाओं से बाहर आकर सोचने की अपील की।
इन छात्र-छात्राओं को मिला गोल्ड :
स्नातकोत्तर: एमए हिंदी- सोनी कुमारी, एमए अंग्रेजी- ऋतु रानी, एमए अर्थशास्त्र- आशीष रंजन, एमए भूगोल- आभा भेंगड़ा, एमए राजनीति विज्ञान- प्रियाश्री, एमए इतिहास- पायल सिंह, एमसीए- नेहा टोप्पो, एमजेएमसी- प्रियंका सिन्हा, बीएड- सुखप्रीत कौर, एमकॉम- शिवम जायसवाल।
स्नातक: बीबीए- रोशन मोदी, अर्थशास्त्र- समृद्धि, अंग्रेजी- प्रेरणा सिंह, भूगोल- साक्षी समीक्षा सौरभ, हिंदी- सचिन तोपनो, इतिहास- युक्ति वैभव, राजनीति विज्ञान- चैताली राय, समाजशास्त्र- प्रियंका सुहमी मुंडू, बायोटेक्नोलॉजी- खुशबू कुमारी, बॉटनी- सुप्रिया अलीशा तिर्की, रसायन शास्त्र- रानी कुमारी, भूगर्भशास्त्र- गौरव दास, गणित- अतुल कुमार, भौतिकी- सुशांत कुमार सानू, जूलॉजी- तनीषा कुमारी, स्टैटिसटिक्स- राजीव कुमार, अकाउंट्स- आकांक्षा अंबष्ठ, ईएलएल- मेघा खलखो, बीजेएमसी- शुभांगी कुमारी सिंह, सीएपीपी- सुबुह नाज, इन्फोटेक- काजल कुमारी, ए एंड एम- रंजना कुमारी, ओएमएसपी- काजल किशोर, बी एंड आई- अभिमन्यु वर्धन, बीएफएमओ- साक्षी जेठवा, बीएफएमओ- अनुराग शुभम टोप्पो, बीआरएम- नेहा चौधरी, बीसीएम- प्रगति, बीएफटी- शालिनी गुप्ता, आईएएफ- अक्षय कुमार, एनिमेशन एंड इंटीरियर डेकोरेशन- करमिंदर कौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।