छात्र पर जानलेवा हमला पर एसएसपी की आवभगत में लगे रहे थानेदार
एसएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद लेकिन किसी ने नहीं की कार्रवाई
छात्र शम्स मेराज पर गुरुवार को जानलेवा हमला होने के बाद कोतवाली थाना के थानेदार ब्रिज कुमार ने छात्र का बयान लेने की जगह उसे 4 घंटे तक थानों में बैठाकर प्रताड़ित किया। छात्र पुलिस को बयान देकर अपना बेहतर इलाज कराने के लिए अस्पताल जाना चाह रहा था, लेकिन उसे किसी ने थाना परिसर से नहीं निकलने दिया, क्योंकि कोतवाली थाना में दोपहर के वक्त एसएसपी सुरेंद्र झा बालमित्र थाना का उद्घाटन करने आ रहे थे।
थानेदार एसएसपी के आवभगत में इतने लीन थे कि उन्होंने पीड़ित छात्र का बयान लेना भी जरूरी नहीं समझा। थानेदार कभी थाने की सफाई में लगे हुए थे तो कभी पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। छात्र मेराज ने बताया कि वह मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक पार्ट थर्ड में पढ़ता है। हर दिन की तरह गुरुवार की सुबह जिला स्कूल में दौड़ने गया था। वापस लौटने के क्रम में बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और बेवजह उसकी जमकर धुनाई कर दी। मेराज के सिर पर गंभीर चोट लगी है। मेराज ने हिंदपीढ़ी थाना में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा, लेकिन वहां से वह घर नहीं जा पाया।
बेवजह पीड़ित को सदर अस्पताल से लाया गया थाना :
छात्र मेराज ने बताया कि वह सदर अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था। इसी बीच कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और उसे जबरन कोतवाली थाना लेकर चली आई। सुबह साढ़े दस बज से लेकर दोपहर 3 बजे तक वह थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों से लाने की वजह पूछता रहा, लेकिन किसी ने नहीं बताया। सभी पुलिसकर्मियों का कहना था कि थाना प्रभारी के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। कोतवाली थाना में कुछ पुलिसकर्मियों ने बताया कि मेराज के साथ मारपीट करने वाले युवक को भी थाना लाया गया है, लेकिन अभी दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ नहीं की गई है।
पुलिस में जाने की तैयारी कर रहा है छात्र :
छात्र मेराज ने बताया कि वह प्रतिदिन दौड़ने की प्रैक्टिस करता है, ताकि वह पुलिस विभाग में भर्ती हो सके। बाइक पर सवार दो युवकों को किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई और उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन मेराज हमलावरों से ज्यादा पुलिस के बर्ताव परेशान था।
उद्घाटन के मौके पर पुलिस के कई बड़े अधिकारी थे मौजूद :
कोतवाली थाना में बालमित्र थाना के उद्घाटन के मौके पर एसएसपी समेत जिले के कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे। बालमित्र थाना का उद्घाटन होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी मामले में नाबालिग को थाना में लाने के बाद उसे बालमित्र थाना में रखकर पूछताछ की जाएगी। बालमित्र थाना में पुलिसकर्मियों की अलग से पोस्टिंग की गई है। एसएसपी ने बालमित्र थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों का आदेश दिया है कि वह नाबालिगों के साथ नरमी से पेश आएंगे और किसी भी मामले में पूछताछ करेंगे तो पुलिसकर्मी सादे लिबास में मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।