नक्सलियों की सूचना जुटाने में आ रही दिक्कत स्पेशल ब्रांच 5 जिलों में खोलेगी दफ्तर
झारखंड में नक्सली वारदातों की बढ़ोतरी व संगठनों की सक्रियता बढ़ गई है। नक्सली संगठनों की आंतरिक सूचनाओं के संकलन में बड़े जिलों में कई जिलों में बाधा आ रही है। ऐसे में नक्सली संगठनों की गतिविधि पर नजर...
झारखंड में नक्सली वारदातों की बढ़ोतरी व संगठनों की सक्रियता बढ़ गई है। नक्सली संगठनों की आंतरिक सूचनाओं के संकलन में बड़े जिलों में कई जिलों में बाधा आ रही है। ऐसे में नक्सली संगठनों की गतिविधि पर नजर रखने और सूचनाओं के संकलन के लिए राज्य पुलिस की विशेष शाखा 5 जिला अनुमंडल में विशेष शाखा के दफ्तर खोलेगी । जिला मुख्यालय के विशेष शाखा क्षेत्रीय कार्यालयों के अलावे यह कार्यालय कार्यरत होंगे। विशेष शाखा के एडीजी आरके मल्लिक ने जमशेदपुर, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, पलामू जिले में मुख्यालय ऑफिस के अलावा अनुमंडल में ऑफिस खोलने का आदेश जारी किया है। इन दफ्तरों का प्रभार इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों के जिम्मे होगा।
कहां- कहां खुलेंगे दफ्तर, किन किन इलाकों के नक्सलियों की होगी मॉनिटरिंग- बोकारो के बेरमो में कार्यालय खुलेगा। उसका कार्यक्षेत्र बेरमो, जरीडीह, कसमार, पेटरवार, नावाडीह, बीपीटीएस, चंद्रपुरा,दुग्धा, ईएसपीएल, महुआटॉड, तेनुघाट, बोकारो झरिया, कठारा, गांधीनगर, ललपनिया, रहवान और उससे संबंधित ओपी होंगे।
हजारीबाग के बरही में खुलने वाले कार्यालय के अधीन बरकट्ठा, बरही, गोरहर, पदमा, चौपारण, विष्णुगढ़, चुरचू, टाटीझरिया थाना और उनके सारे ओपी होंगे।
- जमशेदपुर के घाटशिला में खुलने वाले कार्यालय से घाटशिला, गुड़ाबांधा, मउ भंडार, धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा, बरसोल, मुसाबनी, डुमरिया, जादूगोड़ा, कोवाली, पोटका थाना व उनके सारे ओपी क्षेत्र की मॉनिटरिंग होगी।
- पलामू के छतरपुर में भी कार्यालय खुलेगा। उस कार्यालय से रेहला, विश्रामपुर, पांडु, छतरपुर, हरिहरगंज, नावाडीह थाना, हैदरनगर, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज थाना और संबंधित ओपी की नक्सली गतिविधियों की जानकारी जुटायी जाएगी।
- धनबाद के बाघमारा कार्यालय से बाघमारा, रानीगंज, तेतुलमारी, महुदा, बरोरा, मधुबन, तोपचांची, कतरास, हरिहरपुर, निरसा, चिरकुंडा, गोविंदपुर, बरवड्डा और टुंडी थाना और उनके ओपी क्षेत्र का सूचना संकलन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।