Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSoon the lawyers will get an ambulance service in case of emergency

जल्द ही वकीलों को आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस सेवा मिलेगी

जिला बार एसोसिएशन के नये बार भवन के बेसमेंट में वर्षों से बेकार पड़े एंबुलेंस को ठीक कराकर उपयोग में लाने की आवाज वकीलों का एक समूह चार-पांच दिनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 22 April 2021 06:00 PM
share Share
Follow Us on

रांची। संवाददाता

जिला बार एसोसिएशन के नये बार भवन के बेसमेंट में वर्षों से बेकार पड़े एंबुलेंस को ठीक कराकर उपयोग में लाने की आवाज वकीलों का एक समूह चार-पांच दिनों से उठा रहा था। अप्रैल महीने में कोरोना महामारी से 11 वकीलों की मौत हो गयी। इसमें से छह वकील युवा थे। इसी को देखते हुए धूल फांक रहे एंबुलेंस को ठीक कराकर वकीलों के उपयोग में लाने की आवाज उठ रही है।

कुछ वकीलों ने इसको लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल के घर जाकर बातचीत की। उन्होंने महासचिव कुंदन प्रकाशन से भी बात की। आश्वासन दिया कि जल्द ही एंबुलेंस को निकाल कर ठीक करने के लिए दिया जाएगा। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीके राय ने भी एंबुलेंस को उपयोग में लाने को काफी गंभीरता से लिया है। बीके राय ने भी आश्वस्त किया कि कमेटी के अन्य सदस्यों से एंबुलेंस को ठीक कराकर सभी अधिवक्ताओं के आकस्मिक समय के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि एक सामजसेवी ने बार एसोसिएशन को एंबुलेंस दान में दिया था। लेकिन उसका उपयोग अब तक नहीं हो सका और नया एंबुलेंस रखे-रखे बेकार हो रहा है। अब उसका उपयोग हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें