सेना के जवान पर शादी के नाम पर यौन शोषण का केस दर्ज
मांडर थाना क्षेत्र की एक युवती ने सेना के जवान सुनील कुजूर के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि 2019 में शादी समारोह के दौरान कुजूर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा किया,...
मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बूढ़ाखुखरा निवासी सेना के जवान सुनील कुजूर के खिलाफ शादी के नाम पर यौन शोषण करने की रविवार को मांडर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मांडर थाना क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्ष 2019 में सुनील कुजूर एक शादी समारोह में उसके गांव आया था। उसी समारोह में उसकी जान पहचान हुई और वह शादी के नाम पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। कई बार उसने शादी की बात की पर वह हर बार मुकर जाता था। इस मामले को लेकर कुछ माह पूर्व दोनों पंचायत के मुखिया और ग्रामीणों की बैठक भी हुई थी, परंतु वह यह कहते हुए मुकर गया कि मेरे परिवार में बहुत सारे अफसर हैं, वे मुझे तुरंत जेल से बाहर निकाल लेंगे। इसके बाद पीड़िता ने मांडर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।