Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSoldier Sunil Kujur Accused of Sexual Exploitation Under the Guise of Marriage

सेना के जवान पर शादी के नाम पर यौन शोषण का केस दर्ज

मांडर थाना क्षेत्र की एक युवती ने सेना के जवान सुनील कुजूर के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि 2019 में शादी समारोह के दौरान कुजूर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 12 Jan 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on

मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बूढ़ाखुखरा निवासी सेना के जवान सुनील कुजूर के खिलाफ शादी के नाम पर यौन शोषण करने की रविवार को मांडर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मांडर थाना क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्ष 2019 में सुनील कुजूर एक शादी समारोह में उसके गांव आया था। उसी समारोह में उसकी जान पहचान हुई और वह शादी के नाम पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। कई बार उसने शादी की बात की पर वह हर बार मुकर जाता था। इस मामले को लेकर कुछ माह पूर्व दोनों पंचायत के मुखिया और ग्रामीणों की बैठक भी हुई थी, परंतु वह यह कहते हुए मुकर गया कि मेरे परिवार में बहुत सारे अफसर हैं, वे मुझे तुरंत जेल से बाहर निकाल लेंगे। इसके बाद पीड़िता ने मांडर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें