Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीSmart Meters Create Problems for Consumers in Namkum Delayed Bills and High Charges

स्मार्ट मीटर का झटका-6.. मीटर लेने के चार बाद बिल आया, अब नहीं मिल रहा

नामकुम में स्मार्ट मीटर लगने के बाद से उपभोक्ताओं को बिजली का बिल नहीं मिल रहा है। कई लोग एक साथ हजारों रुपये का बिल आने की समस्या का सामना कर रहे हैं। बिजली विभाग का कहना है कि बिल अपडेट नहीं हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 22 Nov 2024 08:40 PM
share Share

नामकुम, संवाददाता। बिजली विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। नामकुम सहित आसपास के क्षेत्रों में लगभग एक वर्ष से स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया था। पूरे क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। चायबगान निवासी काकू चेलानी ने बताया कि उनके घर में एक वर्ष पूर्व मीटर लगने के चार महीने बाद बिल आया था। लेकिन उसके बाद से आज तक बिजली का बिल नहीं मिला है। विभाग एक बार में 20 हजार का बिल भेज देगा, जिसे जमा करने में परेशानी होगी। वहीं सदाबहार चौक के अनंत नारायण राय ने बताया कि अप्रैल माह में मीटर लगा था तब से आज तक बिल नहीं मिला है। संबंधित बिजलीकर्मी से शिकायत करने पर कहा जाता है कि आपका बिल अपडेट नहीं हुआ होगा, अपडेट होने पर आ जाएगा। वहीं सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पांच माह पहले मीटर लगा है, परंतु बिल आज तक नहीं मिला। एक बार में ज्यादा बिल आने पर जमा करने में परेशानी होगी। वहीं राजाउलातू के देवी सिंह ने बताया कि छह माह से बिल नहीं मिला, एक बार हजारों रुपये बिल आने के बाद जमा करने में दिक्कत होगी।

न कोई रीडिंग लेने आया, न 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ

ओरमांझी। घरों में स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं अभी तक बिजली का बिल नहीं आया है और न कोई रीडिंग लेने के लिए आता है। राज्य सरकार द्वारा 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की व्यवस्था है। उपभोक्ताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर करें तो कर क्या। बिजली ऑफिस जाने से अनाप-शनाप बिजली का बिल बकाया बताया जाता है। कई घरों के तो चार लोगों के नाम से बिजली कनेक्शन दिखता है। जबकि उनके घर में एक बिजली का कनेक्शन है। विभाग के अभियंता की माने तो लोगों का बिजली का बिल नहीं आ रहा है उनका पैसा जमा की गई सिक्योरिटी मनी से काटा जा रहा है। उसके बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आएगा और वह रीचार्ज करेंगे। वहीं रही बात 200 यूनिट बिजली का बिल नि:शुल्क है। ऐसे उपभोक्ताओं की बिजली नहीं कटेगी।

हर तरफ लोग परेशान

मोबाइल नंबर से मीटर अपडेट कर मुख्यालय को भेजा जा रहा है। मुख्यालय स्तर से ही बिल जेनरेट कर उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भेजा जा रहा है।

- सुनीता कुमारी, कनीय अभियंता

- बुंडू में अभी तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरु नहीं हुआ है। असिसटेंट इंजीनियर बिरसा उरांव ने बताया कि बुंडू में अभी सर्वे का काम चल रहा है। एक-दो महीने में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होगा।

- बिरसा उरांव, सहायक विद्युत अभियंता।

जेक्शन-पे ऐप पर मार्च से शुरू होगी यूपीआई सुविधा

स्मार्ट मीटरधारकों को बिजली बिल, बकाया देखने में ऐप से मिलेगी मदद

रांची, वरीय संवाददाता। स्मार्ट मीटर के झंझट से लोगों को मुक्ति नहीं मिल रही है। इसी क्रम में भारत सरकार से मान्यता प्राप्त सॉफ्टवेयर कंपनी ने जेक्शन पे नामक एप्प लांच किया हैं, जिसके माध्यम से उपभोक्ता एप्प डाउनलोड कर प्रतिमाह अपना बकाया बिजली बिल, कितनी राशि बची हुई देख सकते और इस एप्प के माध्यम से उपभोक्ता अपना बकाया देखकर पेमेंट एप्प से भुगतान कर सकते हैं। जेक्शन पे की निदेशक पावर्ती कुमारी ने बताया कि मार्च 2025 से जेक्शन पे का अपना यूपीआई की सुविधा भी चालू हो जाएगी। वर्तमान में दूसरे पेमेंट ऐप से भुगतान लिया जा रहा हैं और ऑनलाइन रसीद भी उपलब्ध करवा दी जा रही हैं। यह सुविधा पूरे देश में यह सॉफ्टवेयर कंपनी उपभोक्ताओं को दे रही है।

ऐसे करें ऐप का उपयोग

- प्ले स्टोर से जेक्सन-पे ऐप डाउनलोड करें

- डाउनलोड करने के बाद इलेक्ट्रीसिटी में जाएं

- जेबीवीएनएल प्रीपेड मीटर रिचार्ज का चयन करें

- इसके बाद अपने क्रमांक संख्या को अंकित करें

- इसके बाद बिल की बकाया राशि दिखने लगेगी

- इसके बाद आप मीटर को रिचार्ज कर सकते हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें