नामकुम में परेशानी का सबब बन गया है स्मार्ट मीटर
नामकुम में स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों को बिल नहीं मिल रहे हैं। उपभोक्ताओं को एक बार में भारी बिल भेजा जा रहा है, जिससे जमा करने में दिक्कत हो रही है। बिजली विभाग का कहना है कि सॉफ्टवेयर अपडेट हो...
नामकुम, संवाददाता। बिजली विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर लोगों की परेशानी का सबब बन गया। नामकुम सहित आसपास के क्षेत्रों में लगभग एक वर्ष से स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया था। पूरे क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। चायबगान निवासी काकू चेलानी ने बताया कि उनके घर में एक वर्ष पूर्व मीटर लगने के चार महीने बाद बिल आया था, उसके बाद आज तक बिल नहीं मिला है। विभाग एक बार में 20 हजार का बिल भेज देगा, जिसे जमा करने में परेशानी होगी। वहीं सदाबहार चौक के अनंत नारायण राय ने बताया कि अप्रैल माह में मीटर लगा था तब से आज तक बिल नहीं मिला है। संबंधित बिजलीकर्मी से शिकायत करने पर कहा जाता है कि आपका बिल अपडेट नहीं हुआ होगा, अपडेट होने पर आ जाएगा। वहीं सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पांच माह पहले मीटर लगा है, परंतु बिल आज तक नहीं मिला। एक बार में ज्यादा बिल आने पर जमा करने में परेशानी होगी। वहीं राजाउलातू के देवी सिंह ने बताया कि छह माह से बिल नहीं मिला, एक बार हजारों रुपये बिल आने के बाद जमा करने में दिक्कत होगी।
कोट
सुनीता कुमारी, कनीय अभियंता
मोबाइल नंबर से मीटर अपडेट कर मुख्यालय को भेजा जा रहा है। मुख्यालय स्तर से ही बिल जेनरेट कर उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भेजा जा रहा है।
बिरसा उरांव, असिस्टेंट इंजीनियर
सॉफ्टवेयर का काम चल रहा है, इसलिए लेट हो रहा है। एक बार काम पूरा हो जाएगा तब मोबाइल पर ही बिल आएगा और मोबाइल से ही उपभोक्ता बिल भर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।