अनगड़ा में दो वाहनों के बीच टक्कर, छह लोग घायल
रांची-पुरुलिया सड़क पर राजाडेरा के पास बोलेरो और ऑटो में टक्कर हुई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 10 May 2025 08:37 PM

अनगड़ा, प्रतिनिधि। रांची-पुरुलिया सड़क पर राजाडेरा के पुराने पंचायत भवन के पास बोलेरो-ऑटो में आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो में बैठे एक ही परिवार के तीन सदस्य सहित छह लोग घायल हो गए। घटना शनिवार की दोपहर एक बजे की है। बोलेरो पुरुलिया से रांची जा रही थी और ऑटो गोंदलीपोखर से जोन्हा बाजार रहा था। घटना में एक ही परिवार के हेसलाबेड़ा निवासी अजीत भोगता, रूपा देवी, अंशू भोगता सहित छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर किया गया। अनगड़ा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।