नामकुम में हत्या की धमकी देने के छह आरोपी गिरफ्तार
नामकुम में खरसीदाग ओपी पुलिस ने जमीन विवाद में हत्या की धमकी देने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया। जितवा कच्छप ने रतन उरांव और पांच अन्य पर घर में घुसकर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग करने और जान...
नामकुम, संवाददाता। खरसीदाग ओपी पुलिस ने जमीन विवाद में हत्या की धमकी देने के आरोप में छह लोगों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल जानेवालों में रतन उरांव, गोवर्द्धन उरांव, अमर मुंडा सहित छह लोग शामिल हैं। बताया जाता है कि तेतरी डहुटोली निवासी जितवा कच्छप ने गांव के रतन उरांव पर छह साल पुराने जमीन विवाद में रतन उरांव सहित छह लोगों पर 23 दिसंबर की रात में घर में घुसकर कनपटी में कट्टा सटाकर जमीन रजिस्ट्री करने और 20 लाख रुपये रंगदारी देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानेदार ब्रहमदेव प्रसाद ने बताया कि जितवा ने बताया है कि उसका रतन के साथ वर्ष 2019 से जमीन विवाद चल रहा है। इसमें रतन फर्जीवाड़ा कर एक जमीन बेचने के लिए परमिशन डाला था, जिसे जितवा ने डीसीएलआर के यहां आवेदन देकर रद्द करा दिया। उसके बाद रतन पांच अन्य लोगों के साथ उसके घर आकर 20 लाख रुपये रंगदारी देने या जमीन रजिस्ट्री करने की धमकी दी थी। इस दौरान रतन का एक सहयोगी उसकी कनपटी में कट्टा सटा दिया था। इसके बाद जितवा और उसकी पत्नी दीपा कच्छप ने पैसा देने के लिए दो दिन का समय मांगा। इसके बाद दबंगों ने दो दिन में पैसा नहीं देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर चले गए थे। घटना के दूसरे दिन जितवा ने मामले की जानकारी ओपी पुलिस को दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।