सीता सोरेन ने छठी जेपीएससी की जांच की मांग की
झामुमो की जामा विधायक सीता सोरेन ने छठी जेपीएससी में बहाल हुए अफसरों के खिलाफ जांच की मांग की है। बुधवार को सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ट्वीट किया। ट्वीट के जरिए सीता सोरेन ने लिखा कि...
झामुमो की जामा विधायक सीता सोरेन ने छठी जेपीएससी में बहाल हुए अफसरों के खिलाफ जांच की मांग की है। बुधवार को सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ट्वीट किया। ट्वीट के जरिए सीता सोरेन ने लिखा कि सांच को आंच क्या। छठी जेपीएससी के जरिए बहाल हुए तमाम उम्मीदवारों की जांच होनी चाहिए। साथ ही यह भी बताना चाहिए कि छठी जेपीएससी के जरिए किन सरकारी अधिकारियों और नेताओं के रिश्तेदार की बहाली हुई। सीता सोरेन ने जेपीएससी बहाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या इस बहाली के जरिए झारखंडी युवाओं का हक नहीं मारा गया। सीता सोरेन ने विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को उठाने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।