विधायक ने साढ़े पांच करोड़ रुपये की दो योजनाओं का किया शिलान्यास
सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने सुरसू पंचायत में चार करोड़ 11 लाख रुपये से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया। यह पुल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनाया जा रहा है। विधायक ने बताया कि जल्द...
अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने सोमवार को सुरसू पंचायत के महुआबेड़ा-पुटादाग नाला पर चार करोड़ 11 लाख रुपये से बननेवाले उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया। ग्रामीण विकास विभाग से मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इस पुल निर्माण किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जल्द 100वें उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया जाएगा। पहले 50 वर्षों तक एक पुल के लिए राजनीति की जा रही है और आज क्षेत्र में 97 उच्च स्तरीय पुल बनकर तैयार है। मौके मुखिया विजय उरांव, सुमित्रा देवी, पंचायत समिति सदस्य दिलीप बेदिया, मो रिजवान, सीताराम साहू, मो इरफान, श्याम सुंदर बेदिया, विक्रम ठाकुर, शंभु साहू, अमर सिंह मुंडा, शंकर बेदिया, गणेश बेदिया, दीनदयाल बेदिया, घासनी देवी, विरेंद्र सिंह मुंडा, धर्मदेव रजवार, सोमरा बेदिया, सुखनंदन बेदिया, मोतीराम कुम्हार आदि मौजूद थे। इससे पूर्व विधायक ने प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल जोन्हा में 1.43 करोड़ रुपये से बननेवाले 12 अतिरिक्त कमरे और दो शौचालय तथा टाटी हाई स्कूल में शेड और चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल जोन्हा में बननेवाले 12 कमरे के संबंध में ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है, ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की अपनी जमीन नहीं है, जमीन गौतम विद्यापीठ नामक संस्था के नाम से यह रजिस्टर्ड है। इस संबंध में ठेकेदार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।