Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSilli MLA Sudesh Kumar Mahto Lays Foundation for 30 Crore Road Development

अनगड़ा में 30 करोड़ रुपये की छह सड़कों का किया शिलान्यास

सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने जोन्हा क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये की लागत से छह सड़कों की आधारशिला रखी। इसमें 18 करोड़ रुपये से जोन्हा-पूरबडीह सड़क की मरम्मत की जाएगी और 12 करोड़ रुपये से अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 14 Oct 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on

अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने सोमवार को जोन्हा क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये से बननेवाली छह सड़कों की आधारशिला रखी। इनमें पथ निर्माण विभाग से 18 करोड़ रुपये से जोन्हा-पूरबडीह 31 किमी सड़क की मरम्मत की जाएगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से 12 करोड़ रुपये से सीता फॉल से दीपाटोली, मुर्गीडीह से अश्वाबेड़ा, पाड़ाटुंगरी से शरदकोचा, मुरी मुख्य पथ से हुंडरू और सारूगोढ़ी से खेरवाटीकरा तक 12 किमी सड़क की मरम्मत की जाएगी। विधायक ने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई लकीर खींची गई है। वहीं लगभग 2000 किमी सड़क और 104 उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया गया। मौके जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक संजय कुमार सिंह, आकाश कुमार सिंह, अमर सिंह मुंडा, किशोर साहू, राजू महली, पंचायत समिति सदस्य दिलीप बेदिया, शंकर मुंडा, घासनी देवी, अजीत साहू, शंभू साहू, मो रिजवान, बलराम साहू, शंकर बेदिया, सूरज साहू, राजेश साहू और पंकज गुप्ता आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें